इंदौर की पिच को लेकर हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल, नाराज हो गए कप्तान रोहित शर्मा

रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटर्स पर निशाना साधा है।

Advertisement

Rohit Sharma (Photo Source BCCI)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद हर तरफ भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बात हो रही है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को करारी शिकस्त दी। तीसरे टेस्ट मैच में इंदौर पिच और भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे।

Advertisement
Advertisement

वहीं अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वहीं रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटर्स पर भी निशाना साधा है।

पूर्व क्रिकेटर्स ने कभी इस तरह की पिचों पर नहीं खेला 

भारतीय टीम के कप्तान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि, पूर्व क्रिकेटर्स इस तरह की पिचों पर कभी नहीं खेले। जैसा कि मैंने कहा, हम इस तरह की पिच पर खेलना चाहते थे और यह हमारी टीम की ताकत भी है। रोहित ने आगे कहा कि, हालात चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद इस तरह की पिचों पर खेलना पूरी टीम का फैसला था।

हम जानते थे कि, अगर यहां परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया तो इसकी समीक्षा जरूर होगी। जब हम जीतते हैं तो सब अच्छा लगता है तब हमसे हमारी बल्लेबाजी के बारे में नहीं पूछा जाता। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स मैथ्यू हेडेन, मार्क वॉ और माइकल क्लार्क ने इंदौर पिच को लेकर नाखुशी जाहिर की थी। जब पहले दिन 14 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे थे, तो इन दिग्गजों ने पिच को लेकर काफी सवाल किए थे।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में होनी चाहिए बात 

पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि, मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच को लेकर इतनी बात क्यों हो रही है। जब भी हम इंडिया में खेलते हैं तो फोकस सिर्फ पिच पर होता है। रोहित ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि लोग क्यों नहीं हमसे पूछ रहे हैं कि नाथन लियोन ने कैसी गेंदबाजी की? दूसरी पारी में पुजारा ने इतनी बेहतरीन बैटिंग की या उस्मान ख्वाजा ने कैसी  बैटिंग की? मैं इन सवालों पर आपको डिटेल में जवाब दे सकता हूं  लेकिन पिच को लेकर नहीं।

Advertisement