इंग्लैंड की टीम से आखिर क्यों नाराज हैं स्टीव हार्मिसन ?

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में ली 1-0 की बढ़त।

Advertisement

James Anderson and Jasprit Bumrah. (Photo by Zac Goodwin/PA Images via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। दूसरी पारी में भी कप्तान कोहली का बल्ला खामोश रहा लेकिन ऊपरी क्रम में रहाणे और पुजारा की जुझारू साझेदारी और निचले क्रम में शमी और बुमराह की रिकॉर्ड साझेदारी ने इंग्लैंड की टीम का पूरी गणित हिला कर रख दिया। टेस्ट मैच की तीसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने एक अलग कारनामा कर दिखाया है।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। हार्मिसन ने कहा कि इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बुमराह से अपना बदला लेने के लिए युवा गेंदबाजों को विकेट लेने के राह से अलग कर दिया और इस वजह से इंग्लैंड का ध्यान मैच से हटकर बुमराह पर चला गया।

दरअसल, इंग्लैंड की पहली में बुमराह ने इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर कुछ तीखे बाउंसर से प्रहार किया था जिसके बाद दोनों टीमों के बीच माहौल काफी गरमा गया था। इसके बाद जब इंग्लैंड गेंदबाजी के लिए आया तो मानों ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम उस बाउंसर से बाहर नहीं निकल पा रही है। इसी का फायदा उठाते हुए शमी (56) और बुमराह (34) ने नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 89 रनों की साझेदारी कर डाली।

बुमराह को बाउंसर से आउट करने के चक्कर में इंग्लैंड हुआ मैच से बाहर: स्टीव हार्मिसन

स्टीव हार्मिसन ने कहा कि “इंग्लैंड पूरी तरह खो चुका था। ऋषभ पंत का विकेट मिलने के आधे घंटे बाद इंग्लैंड को लॉर्ड्स में क्या हुआ? 9 और 10 नंबर के बल्लेबाजों के लिए कोई स्लिप मौजूद नहीं था, किसी भी स्थिति के लिए कोई फील्डर कैचिंग पोजिशन में नहीं था”

“जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग हो रही थी, वो देखने में मजेदार था। आप हमेशा दो अच्छे टीमों को आमने-सामने देखना चाहते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इंग्लैंड बुमराह को बाउंसर डालने के चक्कर में अपनी एक आंख मैच से हटा लिया था। हालांकि, भारत ने भी शानदार क्रिकेट खेला।”

Advertisement