अगर विराट के नाम 50-60 टेस्‍ट जीत होती तो बहुत से लोग इसे हजम नहीं कर पाते- रवि शास्‍त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर विराट के नाम 50-60 टेस्‍ट जीत होती तो बहुत से लोग इसे हजम नहीं कर पाते- रवि शास्‍त्री

विराट की कप्तानी में भारत ने कुल 40 टेस्ट मैच जीतें हैं।

Virat Kohli and Ravi Shastri, (Photo Source: BCCI)
Virat Kohli and Ravi Shastri, (Photo Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट के लिए पिछला चार, पांच महीना काफी विवाद भरा रहा है। इन पांच महीनों में विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी, वहीं बाद में उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद उन्होंने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी जिसको लेकर अभी तक काफी बवाल मचा हुआ है।

विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट का नंबर एक टीम बनाया। अपने कप्तानी के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोच रवि शास्त्री का भी बखूबी साथ मिला। माना जाता है कि शास्त्री और विराट मैदान के अंदर और बाहर भाई के तरह रहते थे। और अब रवि शास्त्री ने भी विराट कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बड़ा बयान दिया है।

कुछ लोग विराट के उपलब्धियों को पचा नहीं पाते- शास्त्री

स्पोर्ट्स तक के एक शो में रवि शास्त्री ने विराट की कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “विराट कोहली ने 5 से 6 साल टेस्ट टीम की कप्तानी की। इस दौरान ज्यादातर वक्त टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन टीम रही। किसी भी भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड ऐसा नहीं रहा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “विराट कोहली अगले दो साल तक भारत की कप्तानी कर सकते थे, क्योंकि टीम इंडिया अब लंबे वक्त तक घर पर ही क्रिकेट खेलेगी। ऐसे में कोहली के खाते में 50-60 टेस्ट जीत होती। इसे बहुत से लोग पचा नहीं पाते। विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जाकर जीत दर्ज की है।”

शास्त्री ने यह भी कहा कि, “हमें उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए। किसी भी अन्य देश में इस तरह का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। आप ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के खिलाफ जीते और दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से हारे लेकिन फिर भी बहस चल रही है कि क्या वह कप्तान होना चाहिए या नहीं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस प्रकार की बहस क्यों करते हैं।”

close whatsapp