सुरेश रैना के घर छाई शोक की लहर, पिता कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग

रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।

Advertisement

Suresh Raina with his father. (Photo Source: Instagram)

भारत में 6 फरवरी 2022 का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जहां एक तरफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पूरा देश जश्न मना रहा था, वहीं सुबह अचनाक स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से सब जगह मायूसी छा गई। लता दीदी की खबर सुनकर सभी खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रंद्धाजलि दे रहे थे, तभी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के घर से स्तब्ध करने वाली खबर आ गयी कि उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे।

Advertisement
Advertisement

सुरेश रैना के पिता कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए

सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे, जिसके बाद 6 फरवरी को उन्होंने गाजियाबाद के अपने घर में अंतिम सांसें ली। पिछले साल दिसंबर से उनकी तबियत खराब होने लगी थी जिस वजह से सुरेश लगातार अपने पिता की देखभाल कर रहे थे। उनके निधन पर क्रिकेट जगत काफी शोकाकुल है।

त्रिलोक चंद रैना का पैतृक गांव भारत के केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रैनावारी है। हालांकि, 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्याएं होने के कारण वे अपना गांव छोड़कर परिवार सहित गाजियाबाद के मुरादनगर में बस गए थे। वे भारतीय सेना में कार्यरत थे जहां उन्हें आर्डिनेंस फैक्ट्री में बम बनाने में महारत हासिल थी।

गौरतलब है कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी रैना के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले थे। इसके अलावा वे आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।

रैना के पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने त्रिलोकचंद जी के निधन पर अपना दुःख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “सुरेश रैना के पिता की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”

सुरेश रैना फिर उतरेंगे IPL ऑक्शन में

कई साल बाद रैना एक बार IPL ऑक्शन में उतरेंगे, जहां वे फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ना चाहेंगे। गौरतलब है कि IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने चार खिलाड़ी रिटेन किए लेकिन सुरेश उनमें से एक नहीं थे। CSK ने रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़े रखने का निर्णय लिया था।

Advertisement