पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल 66 की उम्र में करने जा रहे हैं दूसरी शादी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल 66 की उम्र में करने जा रहे हैं दूसरी शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण लाल ने कुछ समय पहले बुलबुल से सगाई की थी।

Arun Lal & Bulbul Saha. (Photo Source: Twitter)
Arun Lal & Bulbul Saha. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल 2 मई, 2022 को एक निजी समारोह में अपने लंबे समय के दोस्त, पेशे से शिक्षक, बुलबुल साहा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अरुण लाल फिलहाल बंगाल रणजी टीम के कोच हैं और 66 साल के अरुण लाल लंबे समय से बुलबुल के साथ रिलेशन में हैं। रिपोर्ट्स की माने तो अरुण लाल ने कुछ समय पहले 38 वर्षीय बुलबुल से सगाई की थी, और दोनों अगले महीने यानी की मई में शादी करने जा रहे हैं।

बता दें कि अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी। लेकिन फिर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। सूत्रों की माने तो रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं और उनकी मर्जी से अरुण लाल अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि दोनों शादी के बाद बीमार रीना की देखभाल करेंगे।

News18 बंगाली की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पहली पत्नी से सहमति ली और उसके सहमत होने के बाद ही निर्णय लिया। इस बीच उनके शादी का एक आमंत्रण कार्ड की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसे पता चलता है कि दोनों कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे।

घरेलू सर्किट के खिलाड़ी, जो क्रिकेट के दिनों में उनके साथ खेलते थे, और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों और अन्य करीबी दोस्तों को शादी में आमंत्रित किया गया है।

अरुण लाल इस वक्त बंगाल रणजी टीम के कोच हैं

अरुण लाल 2016 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मैचों में नियमित रूप से कमेंट्री किया करते थे। हालांकि जब उन्हें कैंसर हुआ तो वो कुछ दिनों के लिए क्रिकेट और बाकी चीजों से दूर हो गए थे। लेकिन अपनी बीमारी को मात देने के बाद भी वह देश के सबसे सफल कोच बनकर उभरे हैं।

अरुण लाल ने साल 1982 से 89 के बीच भारत के लिए कुल 16 टेस्‍ट और 13 वनडे मैच खेले। इस दौरान उनके बल्‍ले से टेस्‍ट में 729 और वनडे में 122 रन निकले। टेस्‍ट क्रिकेट में उन्होंने छह अर्धशतक और वनडे में एक अर्धशतक भी जमाया है। हालांकि प्रदर्शन औसत दर्जे से कम होने के कारण बाद में उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया।

close whatsapp