सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर देबाशीष मोहंती की अश्लील वीडियो हुई वायरल

Advertisement

ओडिशा के रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व मीडियम पेस गेंदबाज देबाशीष मोहंती ने सोशल मीडिया पर अपलोड की गई अश्लील सामग्री के खिलाफ पुलीस में शिकायत दर्ज कराई है। मोहंती अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि कुछ अराजक तत्वों ने इंटरनेट पर उनके बारे में अश्लील और घिनौनी तस्वीर और वीडियो को अपलोड कर दिया है। उनका कहना है कि इंटरनेट पर जो तस्वीरें और वीडियो अपलोड की गई है उसमें उनकी और उनकी पत्नी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement
Advertisement

41 साल के पूर्व गेंदबाज ने ओडिशा के कटक पुलिस हेड क्वाटर के साइबर अपराध शिकायत शाखा में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘इंटरनेट पर ये तस्वीरें दो साल से भी ज्यादा समय से अपलोड हैं। साल 2015 में मैंने राज्य पुलिस की अपराध शाखा के संज्ञान में इन चीजों को लाया था और जिसके बाद पुलिस ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।’

मोहंती ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘उम्मीद है कि अपलोड करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी, अपलोड करने वाले लोगों की सद्बुद्धि वापस आएगी और वे इंटरनेट से इसे हटाएंगे।’ उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बदला है, पुलिस में औपचारिक शिकायत कराने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने बताया कि इंटरनेट पर ये गंदी फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने 2015 में साइबर क्राइम सेल को इस बात की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि देबाशीष मोहंती तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने अपने कैरियर के दौरान दो टेस्ट में 4 और 45 वनडे इंटरनेशनल में 57 विकेट चटकाए। प्रथम श्रेणी के 117 मैचों में 417 विकेट उनके नाम हैं. मोहंती दिलीप ट्रॉफी की एक पारी के सभी 10 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड रखते हैं।

Advertisement