‘वह अकेले आपको वर्ल्ड कप जिता सकता है’- विराट के बचाव में उतरे सरनदीप सिंह

साल 2019 के बाद से विराट कोहली ने लगाया है एक भी शतक।

Advertisement

Sarandeep singh and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दुनिया के सामने रख रहे हैं। कुछ का कहना है कि अब विराट कोहली को थोड़े समय के लिए आराम ले लेना चाहिए, वहीं कुछ विशेषज्ञों ने विराट कोहली की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कहा है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पिछले कुछ समय से विराट कोहली अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ही नहीं बल्कि IPL 2022 में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी उन्होंने 2 मुकाबलों में मात्र 12 रन बनाए थे। विराट कोहली का फॉर्म सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें, विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में जड़ा था। उसके बाद से ही विराट कोहली के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।

विराट कोहली अकेले वर्ल्ड कप जिताने में सक्षम है: सरनदीप सिंह

इस बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, ‘विराट कोहली को अभी टीम से ड्रॉप नहीं करना चाहिए। माना कि अभी वह फॉर्म में नहीं है लेकिन हम सब जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अकेले अपने दम पर आपको वर्ल्ड कप जिता सकते हैं।

उन्हें मौका देना चाहिए। अगर पिछले कुछ मुकाबले हटा दे तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई ऐसी पारियां खेली है जहां टीम ने अविश्वसनीय जीत हासिल की है। विराट कोहली 12 जुलाई से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने आगे कहा कि, अगर विराट कोहली को आप आराम देंगे तो वो फॉर्म में वापस नहीं आ पाएंगे। विराट कोहली को इस समय ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने चाहिए और लगातार रन बनाने को देखना चाहिए। अगर वो एक सीरीज खेलेंगे और दूसरी में आराम करेंगे तो उनके लिए परेशानी बढ़ेगी। अगर उन्हें फॉर्म में आना है तो सब मुकाबले खेलना जरूरी है।

विराट कोहली को मिला रोहित शर्मा का भी समर्थन

सिर्फ सरनदीप सिंह ही नहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का साथ देते हुए कहा है कि हर खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उस खिलाड़ी ने हमारी टीम के लिए क्या-क्या किया है। हर खिलाड़ी एक ऐसे समय से गुजरता है।

Advertisement