‘इस वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार कप्तानी की है’- रोहित शर्मा को लेकर मिताली राज का बयान
टी-20 विश्व कप में भारत का सामना 10 नंवबर को इंग्लैंड से होगा।
अद्यतन - नवम्बर 8, 2022 1:28 अपराह्न

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इंडिया टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गत 6 नंवबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया सुपर 12 के ग्रुप 2 में पहला पायदान हासिल करने मे कामयाब रही। और पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज रोहित शर्मा द्वारा इस टी-20 विश्व कप में लिए गए निर्णय से खुश है।
बता दें कि सुपर 12 स्टेज में भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड को हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में मैन इन ब्लू को हार मिली थी। इस दौरान मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लिए फैसलों की फैंस और क्रिकेट बिरादरी ने काफी तारीफ की थी। और अब इसी में नया नाम मिताली राज का जुड़ गया है
मिताली ने रोहित की कप्तानी पर कही ये बड़ी बात
बता दें कि पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर ने आईसीसी के एक काॅलम में लिखते हुए रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान है। मिताली ने कहा, मैं इस टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी का आनंद ले रही हूं, मुझे लगता है उनके कुछ फैसले शानदार हैं।
मिताली ने आगे कहा, कुछ लोग ये बोल सकते हैं कि वो ये कर सकता था, वो कर सकता था लेकिन हर कप्तान स्थिति अनुसार फैसले लेता है, साथ ही बहुत सारे कारण होते हैं जिन्हें वे उस समय सोच रहे होते हैं। साथ ही पूर्व कप्तान ने कप्तान ने कहा कि कप्तानी की प्रक्रिया में कई सारे उतार-चढ़ाव भी आते हैं लेकिन कप्तान का काम है कि वह अपने ट्रैक पर फोकस करे।
मिताली ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उस टारगेट को हासिल करने के लिए, अपनी टीम को एकसाथ करने की जरूरत है खासकर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में। इस दौरान शायद आप कोई मुकाबला हार जाए, लेकिन कप्तान के तौर पर यह महत्वपूर्ण है कि टीम को टारगेट की ओर फोकस रखें।