पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया क्यों विराट कोहली नहीं बना पा रहे हैं रन? - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया क्यों विराट कोहली नहीं बना पा रहे हैं रन?

विराट कोहली ने दो साल से कोई शतक नहीं बनाया है।

Virat Kohli and James Anderson. (Photo Source: SonyLiv)
Virat Kohli and James Anderson. (Photo Source: SonyLiv)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में है लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ियों का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारत के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं। उनके इसी फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी तकनीक में कमी को उजागर किया है।

लॉर्ड्स के मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे बटलर को कैच थमा बैठे। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी नाराजगी जताते हुए नजर आए।

गावस्कर ने विराट कोहली की फुटवर्क पर क्या कहा

विराट कोहली की हालिया बल्लेबाजी को देखते हुए सुनील गावस्कर ने कोहली की बल्लेबाजी में तकनीकी कमी को उजागर किया है। इंग्लैंड में खेली गई चार पारियों में कोहली हर बार लगभग एक ही तरीके से आउट हुए हैं।

सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि “वह तरीका उनके लिए बेहद सफल रहा है। वे बैक एंड क्रॉस मूवमेंट से टेस्ट क्रिक्रेट में 8000 रन बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन कोहली पारी की शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों को खेलने के चक्कर में आउट हो रहे हैं। उनका पैर कहीं और रहता है और बल्ला कहीं और, जो यही बताता है कि वो अच्छा नहीं खेल रहे हैं।”

क्या कहते हैं कोहली के आंकड़े

*लॉर्ड्स के मैदान पर विराट कोहली ने 16.25 की औसत से बनाए हैं 65 रन।
*विराट ने इंग्लैंड में खेली गई 20 टेस्ट पारियों में बनाए है मात्र 727 रन।
*इंग्लैंड की धरती पर विराट का औसत महज 36 का रहा है।
*पिछले दो सालों से विराट कोहली के बल्ले से नहीं आया है कोई शतक। 

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की ताजा हालत

आज लॉर्ड्स टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और लंच तक भारतीय टीम आठ विकेट पर 286 रन बना चुकी है। मो शमी और जसप्रीत बुमराह फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं जिसमें शमी 52 रन बनाकर नाबाद हैं।

close whatsapp