सुनील गावस्कर का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान, कहा लॉर्ड्स में शतक बनाना सब कुछ नहीं होता

गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के बल्ले से शतक ज्यादा दूर नहीं है।

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय गेंदबाज अभी तक सुर्खियों में हैं लेकिन गेंदबाजों से पहले इस जीत की नींव हमारे बल्लेबाजों ने रखी थी। हमारे ओपनिंग बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 14 साल बाद इंग्लैंड में पहली विकेट के लिए 100 रनों से अधिक जोड़े थे। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रोहित ने 83 रनों की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने अपना शतक पूरा करते हुए 129 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement

इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की पिच, मौसम, हालातों को देखते हुए भारतीय ओपनर्स पर काफी सवाल किए जा रहे थे, लेकिन हमारे सलामी बल्लेबाजों ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सभी को करारा जवाब दिया है। रोहित की शानदार पारी ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी लेकिन 83 रनों के स्कोर पर वो एंडरसन की अंदर आती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

लॉर्ड्स पर शतक बनाना ही सब कुछ नहीं होता

सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, अगर कोई खिलाड़ी इस बात की गारंटी देता है कि वो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हर मैच में आपको 80 रन बनाकर देगा तो सीरीज खत्म होने तक उसके खाते में 400 से अधिक रन होंगे। अगर ऐसा होता है तो कप्तान को अपने खिलाड़ी से और क्या चाहिए। हां, वो शतक नहीं बना पाने की वजह से वो नाराज होंगे लेकिन लॉर्ड्स में शतक बनाना ही सब कुछ नहीं होता।

गावस्कर ने कहा कि, आप लीड्स, ट्रेंट ब्रिज कहीं भी शतक लगा सकते हैं। अगर आप दुनिया के किसी भी कोने में जाकर भारत के लिए शतक बनाते हैं तो उससे ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है। रोहित जिस तरह से इस दौरे पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो शतक से ज्यादा दूर नहीं हैं।

रोहित की लॉर्ड्स में खेली हुई पारी को गावस्कर ने सराहा

रोहित की पहली पारी में खेली गई 83 रनों की पारी पर गावस्कर ने कहा कि, पांच दिनों के टेस्ट मैच में किसी को नहीं पता होता कि पिच किस तरह से बर्ताव करेगी। इन पिचों को समझने के लिए आपको थोड़ा समय चाहिए होता है और रोहित ने पहली पारी में ठीक वही किया और सबको बताया किस प्रकार की मानसिकता के साथ आपको इंग्लैंड में उतरना होता है।

Advertisement