धवन और रोहित की जोड़ी जब फॉर्म में होती है तो विश्व की सबसे खतरनाक जोड़ी होती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

धवन और रोहित की जोड़ी जब फॉर्म में होती है तो विश्व की सबसे खतरनाक जोड़ी होती है

Shikhar Dhawan and Rohit Sharma
(Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में 73 रन से जीत हासिल करके 6 मैच की वनडे सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त ले ली और पहली बार अफ्रीका की जमीन पर किसी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल करके इस भारतीय टीम ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया और इस समय क्रिकेट जगत में भारतीय टीम की तारीफ़ इस समय हर जगह पर हो रही है और इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने भी टीम को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की.

दक्षिण अफ्रीका में जीतना इतना आसान नहीं

दक्षिण अफ्रीका में जीत के बाद क्रिस श्रीकांत का एक बयान टाइम्स ऑफ इंडिया में छपा जिसके अनुसार उन्होंने कहा कि “दक्षिण अफ्रीका में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतना इतना आसान काम नहीं था ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत एक ऐसी दूसरी टीम है जिसने पांच मैच की वनडे सीरीज में अफ्रीका को उसी की जमीन पर हराया हो क्योंकी उन्हें घर पर हराना इतना आसान काम नही और इसके लिए भारतीय टीम को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने वांडर्स में मिली हार के बाद शानदार वापसी की.”

आखिरी मैच में जीत टी20 में लाभ

इस आखिरी वनडे मैच के बाद भारतीय टीम को 3 मैच की टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है जिस पर श्रीकांत ने कहा कि “यदि हम आखिरी वनडे मैच में भी जीत हासिल कर लेते है तो टी20 सीरीज की शुरुआत करने के लिए ये काफी अच्छा होगा और इस समय भारतीय टीम बिल्कुल सही ट्रेक पर जा रही और वर्ल्डकप से पहली हमें सभी हथियार आजमा लेने चाहिए ताकि हर हालात में टीम को आत्मविश्वास हासिल हो सके.”

धवन और रोहित की जोड़ी इस समय सबसे अच्छी

दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर अभी तक भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला शांत ही रहा था लेकिन उन्होंने भी पांचवें वनडे मैच रोहित ने भी फॉर्म में वापसी कर ली जिसपर श्रीकांत ने काह कि “इस सीरीज में हमें कुछ सकारात्मक भी मिला है और सबसे बड़ी बात रोहित शर्मा का फॉर्म में वापसी करना क्योंकी वे सफेद गेंद के काफी शानदार खिलाड़ी है, यदि धवन और रोहित फॉर्म में होते है तो इन दोनों की जोड़ी विश्व में सबसे अच्छी ओपनिंग जोड़ी होती जिनके सामने गेंदबाजी करना आसान काम नहीं होता है और दायें – बाएं हाथ की जोड़ी होने के कारण ये और कारगर सिद्ध होती है.”

 

close whatsapp