पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल के पिता का हुआ निधन, ट्वीट कर लिखा भावुक संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल के पिता का हुआ निधन, ट्वीट कर लिखा भावुक संदेश

पार्थिव पटेल आईपीएल में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

Parthiv Patel
Parthiv Patel. (Photo Source: Instagram)

पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई बिपिनचन्द्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया। इस खबर की जानकारी पार्थिव ने ट्वीट कर दी और कहा कि उनके पिता पिछले दो साल से बीमार चल रहे थे। पार्थिव के पिता को साल 2019 में ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे।

पार्थिव पटेल ने किया भावुक ट्वीट

पार्थिव पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि “अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे पिता श्री अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अपने विचारों और प्रार्थनाओं में उन्हें याद रखें। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

पिछले दो साल साल पार्थिव पटेल के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थे हैं। इससे पहले 2019 में इस पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी थी। उस समय पार्थिव RCB की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनके पिता ब्रेन हेमरेज से पीड़ित हैं। पहले ब्रेन हेमरेज के बाद उन्होंने पिता को उनके गृहनगर अहमदाबाद में अस्पताल में भर्ती कराया था।

यहां देखिये वो ट्वीट

पार्थिव पटेल का क्रिकेट करियर

भारत के लिए पार्थिव पटेल ने 25 टेस्ट और 38 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 934 रन जबकि वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 736 रन निकले हैं। वे आईपीएल में कई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस लीग में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), डेक्कन चार्जर्स (DC), कोच्चि टस्कर्स केरला, सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

139 आईपीएल मैचों में पार्थिव पटेल ने 2848 रन बनाए हैं। हालांकि पार्थिव ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने कमेंट्री की पिच पर अपनी नई पारी की शुरुआत की और वे अभी आईपीएल 2021 सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं।

close whatsapp