धोनी और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी को लेकर इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने व्यक्त की चिंता
अद्यतन - फरवरी 13, 2018 2:36 अपराह्न
भारतीय टीम के लिए इस समय कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन उपरी क्रम में सीस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे है जिसके कारण इस समय निचले क्रम के बल्लेबाजों को अफ्रीका में अधिक खेलने का मौका नहीं मिल सका लेकिन चार में से 2 वनडे मैच में धोनी और हार्दिक पांड्या को तेज बल्लेबाजी करने के अवसर जरुर मिला था जिसमे दोनों में ही ये खिलाड़ी प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए और इसी पर अब भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज कृष्णमचारी श्रीकांत ने चिंता व्यक्त की है.
रोहित के लिए बेहद खराब दौरा
दक्षिण अफ्रीका के ये दौरा भारतीय वनडे टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बेहद खराब गया है पहले उन्हें 2 टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे की जगह पर खेलने का मौका मिला था जिसमे वे कोई भी प्रभाव दिखाने में नाकाम रहे और अब वनडे सीरीज के पहले 4 मैच में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नही निकली जिसने टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंता जरुर बढ़ा दी है और इसी पर पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज के. श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि “रोहित शर्मा का फॉर्म इस समय सबसे अधिक चिंता का विषय बना हुआ है और रोहित एक अच्छे बल्लेबाज है जो इस समय अच्छी बल्लेबाजी के हालात का लाभ नहीं उठा पा रहे है.”
धोनी और पांड्या की धीमी बल्लेबाजी
महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या को निचले क्रम में तेज बल्लेबाजी के लिया पहचाना जाता है, लेकिन वे अभी तक दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर ऐसा कुछ भी नहीं कर सके और इसी पर श्रीकांत ने अपने बयान में आगे कहा कि “धोनी चौथे वनडे मैच में अपनी पारी को गति देने में नाकाम रहे थे साथ ही हार्दिक पांड्या भी इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे है जिस कारण भारतीय टीम अच्छी उपरी क्रम की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही है.
कोहली और धवन पर ही निर्भर
विराट कोहली और शिखर धवन के नाम पर ही अभी तक इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाते हुए दिखे है और इसी कारण श्रीकांत ने भी इस पर बोलते हुए कहा कि “अभी तक ये सीरीज कोहली और धवन की साझेदारी बनकर रही है और यदि आप इन दोनों के रम निकाल दे तो टीम के लिए चिंता करने के बहुत बड़ी बात है और लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने से कोई लाभ भी नहीं होने वाला है.”