शाकिब के सेटबैक वाले बयान को सुनने के बाद वसीम अकरम ने लगाई बांग्लादेशी कप्तान की क्लास

भारत के खिलाफ आज के मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Shakib Al Hasan and Wasim Akram (Image Credit- Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज 2 नंबवर को बांग्लादेश और भारत के बीच इस टी-20 वर्ल्ड कप का एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। एडिलेड ओवल में अभी तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला शुरू होने से पहले प्री मैच काॅन्फ्रेंस में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कुछ ऐसा कह दिया था कि जिसको सुनकर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम भी हैरान रह गए। शाकिब का यह बयान सुनने के बाद अकरम स्तब्ध हो गए हैं।

शाकिब के बयान को सुन चौंक गए अकरम

बता दें कि भारत के खिलाफ मुकाबला शुरु होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया था। शाकिब ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच होगा। भारत इस मैच में सबका फेवरेट है। वे यहां विश्व कप जीतने आए हैं, हम यहां विश्व कप जीतने नहीं आए हैं।

इसके अलावा शाकिब ने कहा कि आप हमारी परिस्थिति को समझ सकते हैं। अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं तो जरूर वे परेशानी में आ जाएंगे और हम भारत को परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि शाकिब की इसी बात से वसीम अकरम खुश नहीं हैं। 

शाकिब के इस बयान को लेकर वसीम अकरम ने ए स्पोर्टस (A Sports) के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। वसीम ने कहा कि, मैं शाकिब की टिप्पणियों से स्तब्ध था। एक कप्तान के रूप में, जब आपके पास विश्व कप सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने का मौका होता है और वह भी भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आपका ऐसा बयान टीम के मनोबल को गिरा सकता है।  

वसीम ने आगे कहा कि यह दिखाता है कि, मैच से पहले शाकिब की मानसिकता क्या है। और यह दर्शाता है कि वे यहां जीतने नहीं आए हैं। आपको इस तरह के बड़े मैचों में, कप्तान के तौर पर सकारात्मक होना जरुरी है। आपको मानसिकता रखनी चाहिए कि हम इसे जीत सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि वसीम की बात को वकार यूनिस ने भी सही करार दिया और कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह चौंकाने वाला बयान है।

Advertisement