भारत टीम की तारीफ पर वकार को लगी फटकार

Advertisement

Waqar Younis of Pakistan. (Photo by Morne de Klerk/Getty Images)

भारत की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप में धमाल मचाते हैं वह चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया है और ऐसा भारत ने चौथी बार किया है ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 भारतीय टीम ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया से भारतीय टीम को बधाई मिल रही है लेकिन भारतीय टीम को बधाई देना एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को महंगा पड़ गया.

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने भारत की अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर बधाई दी थी और ट्विटर पर एक संदेश भी लिखा था. वकार यूनुस ने लिखा था. ‘बधाई हो टीम इंडिया, आपकी टीम ने शानदार खेला है, और इस जीत को भारतीय टीम डिजर्व भी करती है, और मैं उम्मीद करता हूं आने वाले भविष्य में टीम इंडिया आगे इसी तरह काफी अच्छा प्रदर्शन करें.

लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनुस को यह ट्वीट उन पर भारी पड़ गया. पाकिस्तान के फैंस ने वकार यूनुस की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई. पाकिस्तानी फैंस ने वकार यूनुस को लिखा है कि ‘इंडिया मैच जीत गई अच्छी बात है, लेकिन पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में ही पहुंच सकी’. तभी इस फैन का जवाब देते हुए दूसरे फैंस ने लिखा है इससे अच्छा होता कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुँचती.

https://twitter.com/b52b513ef7e5446/status/959785611392675840?ref_src=twcamp%5Eshare%7Ctwsrc%5Em5%7Ctwgr%5Eemail%7Ctwcon%5E7046%7Ctwterm%5E0

वही वकार यूनुस की तारीफ के बाद कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो वकार यूनिस की इस ट्वीट पर उनकी सराहना कर रहे हैं. खेल के मैदान में खेल की तरह दोनों टीमें उतरती हैं और इसे आपसी मतभेद में नहीं बदलना चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सभी क्रिकेट पर भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों की नजर टिकी रहती है.

Advertisement