पाकिस्तान के नए कोच मैथ्यू हेडन के व्यक्तित्व पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने कसा तंज

क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए जाने जाते थे हेडन और अख्तर।

Advertisement

Matthew Hayden and Shoaib Akhtar. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को ICC टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसको लेकर PCB के चेयरमैन रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान की टीम हेडन से आने वाले वर्ल्ड कप के लिए बहुत कुछ सीख सकती है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हेडन के साथ अपना खेलने का अनुभव साझा किया है।

Advertisement
Advertisement

शोएब अख्तर ने साझा किए कुछ मजेदार किस्से

पीटीवी स्पोर्ट्स शो से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि “उन्हें कभी मेरी प्रसिद्धि रास नहीं आई और मुझे कभी उनका व्यक्तित्व पसंद नहीं लिया। मैं हमेशा उससे कहता था कि मैं तुमसे बेहतर दिख रहा हूं। पर्थ टेस्ट मैच में जब वो एलबीडबल्यू आउट हो गए तो उस विदाई के लिए मुझपर दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।”

शोएब अख्तर ने एक और मजेदार किस्से साझा करते हुए कहा, “एक बार मैंने हेडन को डिनर के लिए आमंत्रित किया और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को होटल छोड़ दिया। वहां पहुंचते ही हेडन को याद आया कि उन्होंने अपने कमरे की चाभी वहीं छोड़ दी जहां हम खाना खा रहे थे।” ये किस्सा खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पेसर को संदेश भेजा। उसमें उन्होंने लिखा था, “जिस आदमी को मैं जिंदगीभर डरा रहा था, मुझे नहीं पता था कि वो सबसे अच्छे इंसानों में से एक है।”

मैथ्यू हेडन की नियुक्ति से खुश हैं शोएब अख्तर

हेडन को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बतौर कोच शामिल करने को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि, “उनकी मानसिकता बहुत अच्छी है और वो उस युग में खेले हैं जहां हम मानसिकता के बारे में काफी बात करते थे। हेडन को शामिल करने को लेकर रमीज राजा का विचार ये है कि अगर हेडन उस मानसिकता का 30-40 प्रतिशत भी खिलाड़ियों में डाल देते हैं तो उनके लिए काफी बेहतर होगा।”

Advertisement