‘उनको भारतीय क्रिकेट स्ट्रक्चर से काफी कुछ सीखने की जरूरत’- सलमान बट ने फिर PCB पर कसा तंज

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम को नसीहत देते हुए बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

Salman Butt. (Photo Source: ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी सलाह दी है। साथ ही उन्होंने बोर्ड से गुजारिश करते हुए कहा है कि उन्हें भारत से सीख लेनी चाहिए कि कैसे शुरूआत से ही खिलाड़ियों को पेशेवर तरीके से तैयार किया जाता है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि 38 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट को लेकर कहा है कि वे भारत के क्रिकेट सेटअप से बहुत कुछ सीख सकते हैं। साथ ही सलमान को लगता है कि पाकिस्तान को आने वाले समय में एक क्वालिटी क्रिकेट खेलने के लिए अभी से ही मजबूर स्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत है।

सलमान ने पाकिस्तान टीम को दी नसीहत

बता दें कि अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में सलमान बट ने पाकिस्तान टीम को सलाह देते हुए बड़ा बयान दिया है। सलमान ने कहा, हमारी जैसी टीम बड़े टारगेट का पीछा करते हुए संघर्ष करती हुई नजर आती है।

ऐसी टीमों को भारत के क्रिकेटिंग स्ट्रक्चर से सीखना और उसे अपनाना चाहिए। आपको भारत में होने वाले जैसे टूर्नामेंट कराने की जरूरत है और खिलाड़ियों को अपना स्किल को विकसित करने देना चाहिए और पांच से दस साल के बीच ये स्किल खुद उनमें भर जाएंगे।

सलमान ने आगे कहा कि वनडे में 200 रनों के क्लब में भारत के दबदबे का श्रेय भारत के जूनियर स्तर के क्रिकेट को देना चाहिए। यहां जूनियर स्तर पर खिलाड़ी लंबे समय तक खेलने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। साथ ही उन पर समय का कोई दबाव नहीं होता है। इस कारण खिलाड़ी रन बनाने के लिए अच्छा शाॅट स्किल और गेंदबाज का विकेट लेने का स्किल, और बेहतर विकसित होता है।

तो वहीं हमारे खिलाड़ी फिफ्टी बनाने के बाद जल्दी आउट हो जाते हैं क्योंकि हमारे यहां टी-20 क्रिकेट अधिक है जूनियर और यूनिवर्सिटी लेवर पर है। हमें भारत के क्रिकेट सेटअप से सीखना चाहिए।

Advertisement