पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया बयान

Rashid Latif. (Photo Source: Twitter)
Rashid Latif. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बातें कम होती है क्योंकी उनके बीच मैदान में होने वाली लड़ाइयों के बारे में लोग अधिक बातें करते है. यदि राजीनीतिक तनाव को एक तरफ रख दिया जाएँ तो दोनों देश के खिलाड़ियों ने एक दूसरे की हमेशा तारीफ की करी है. जिसमे हाल में ही पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी की बेहद तारीफ की है.

धोनी एक शांत इंसान है

राशिद लतीफ़ जो अपने समय के काफी अच्छे विकेटकीपरों में से एक माने जाते थे उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ़ करते हुए उन्हें काफी शांत इंसान बताया है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि धोनी ने जिस तरह से अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को उंचाई पर ले जाने का काम किया है वह काफी शानदार रहा है.

पूरे विश्व क्रिकेट में एक आदर्श है

धोनी की तारीफ़ में आगे बोलते हुए लतीफ़ ने कहा कि “वह काफी अच्छे इंसान होने के साथ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए इस खेल के एक आदर्श व्यक्ति के रूप में देखे जाते है.” लतीफ इससे पहले चैम्पियंस ट्राफी के दौरान सहवाग के काफी भला बुरा कह चुके है.

इस विकेटकीपर को बताया सबसे अच्छा

इस समय पाकिस्तान सुर लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जिसमे राशिद लतीफ़ कराची किंग्स टीम के निदेशक और सलहाकार के रूप में जुड़े हुए है. जब उनसे इस समय सबसे अच्छे विकेटकीपर को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम लिया जिसमे उन्होंने कहा कि “मुझे ऐसा लगता है कि डी कॉक इस समय सबसे अच्छे विकेटकीपर है जेफरी डूजोन के बाद.”

close whatsapp