पूर्व खिलाड़ियों ने दिया बड़ा बयान, बोले- Suryakumar Yadav हैं टी20 के सबसे शानदार कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व खिलाड़ियों ने दिया बड़ा बयान, बोले- Suryakumar Yadav हैं टी20 के सबसे शानदार कप्तान

Suryakumar Yadav ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2021 में किया था।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

Suryakumar Yadav को टीम इंडिया से डेब्यू करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था, लेकिन जैसे ही उनको डेब्यू करने का मौका मिला उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। वहीं अब SKY टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में पूर्व खिलाड़ियों को उनकी कप्तानी पसंद भी आ ही है।

Suryakumar Yadav की कप्तानी को हर कोई बेस्ट बता रहा है

Star Sports ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने Suryakumar Yadav की टी20 प्रारूप में कप्तानी की जमकर तारीफ की है। वीडियो में सबसे पहले दीपदास गुप्ता ने कहा कि- बतौर कप्तान SKY काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, नए खिलाड़ियों के साथ सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी अच्छा काम किया था और टी20 टीम में ज्यादा ट्रांजिशन का फर्क नहीं पड़ा। वहीं संजय मांजरेकर ने कहा कि- सूर्यकुमार एक रिलैक्स खिलाड़ी हैं और वो टी20 ग्रेट हैं, ऐसे में आपके पास जब ऐसी चीजें होती हैं तो काम आसान हो जाता है। आगे उन्होंने कहा कि- वो काफी अच्छे कप्तान है। तो संजय बांगर ने अपने बयान में कहा कि-सूर्यकुमार को टी20 कप्तानी में अच्छी शुरूआत मिली है, उनके अंडर युवा खिलाड़ियों ने आजादी के साथ खेला है और उन्होंने चीजों को अच्छी तरह मैनेज से किया है।

तारीफ पर तारीफ हो रही है Suryakumar Yadav की

कब हुआ था Suryakumar Yadav का टीम इंडिया से डेब्यू?

*Suryakumar Yadav ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2021 में किया था।
*SKY को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम से टी20 प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला था।
*उसके बाद उन्होंने जुलाई 2021 में लंका टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
*साथ ही सूर्यकुमार ने टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था साल 2023 में।

कहां-कहां होंगे टी20 सीरीज के सभी मैच?

सूर्यकुमार यादव अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीं इस टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा, दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा, सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में होगा और आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए कुछ प्रकार है टीम इंडिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp