एबी डीविलियर्स को सन्यास के बाद आशा है कि वह टाईटन्स के लिए अपने उसी रोल को निभाने में कामयाब रहेंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

एबी डीविलियर्स को सन्यास के बाद आशा है कि वह टाईटन्स के लिए अपने उसी रोल को निभाने में कामयाब रहेंगे

AB de Villiers. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)
AB de Villiers. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

“भाइयों और बहनों अपनी सीट बेल्ट को कसकर बाँध ले अब हम उड़ने के लिए तैयार है.” ये लाइन हर्षा भोगले ने उस समय कहते थे जब एबी डीविलियर्स बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान में उतरते थे. 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले डीविलियर्स मौजूदा समय के सबसे अद्भुत बल्लेबाज थे. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक सन्यास लेने के निर्णय ने सभी को चौका दिया है.

एबी डीविलियर्स इतिहास के पन्नों में महान खिलाड़ियों में गिनती होगी वह मैच के हालात के अनुसार खुद ढाल कर वैसे ही खेलते थे. उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ हम इसी बात से कर सकते है कि जब जरूरत होती थी तो वह 50 से कम के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करके मैच को बचाते थे तो वहीँ 200 के स्ट्राइक रेट से जीत भी दिला सकते है. 34 साल के डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद भी घरेलू क्रिकेट में टाईटन्स के लिए खेलते रहेंगे.

युवा प्रतिभा से है प्रभावित

डीविलियर्स दक्षिण अफ़्रीकी घरेलू क्रिकेट से निकलकर आ रही युवा प्रतिभा से बेहद प्रभावित है. लुंगी एन्गीडी, एडिन मार्करम और जूनियर डाला को देखकर उन्हें बेहद ख़ुशी होती है. एबी डीविलियर्स ने रोजर गूडी शो में गुरुवार सुबह बात करते हुए कहा कि “आप सभी नामों को देखें जो इस समय आ रहे है और मैं भी टूर्नामेंट को बैठकर देख रहा था और मुझे बस ये विचार आया कि ये अद्भुत है. मैं अब 34 साल का हो चुका हूँ जिसके बाद मुझे इन आनी वाली प्रतिभाओं को मौका देना चाहिए जिसके बाद उन्हें मौका मिलने पर उनके करियर को अच्छा मुकाम मिल सकेगा.”

अपनी बातचीत में डीविलियर्स ने ये भी बताया कि वह टाइटन्स के लिए कुछ मैच खेलेंगे लेकिन इसके अलावा उनका कोई भी दूसरा प्लान नहीं है इस साल के लिए क्योंकि वह अपने परिवार के साथ पूरा समय बिताना चाहते है. एबी के सन्यास में सच एक युग का अंत कर दिया है. वह इस बात के लिए काफी आभारी है कि उन्हें सन्यास लेने के बाद सभी से इतना प्यार मिला.

close whatsapp