टी-20 वर्ल्ड कप 2022: केएल राहुल की फाॅर्म को लेकर पूर्व अफ्रीकी दिग्गज का बड़ा बयान

जारी टी-20 विश्व कप में पिछले दो मुकाबलों में केएल राहुल के बल्ले से निकला है अर्धशतक।

Advertisement

KL Rahul (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए टी-20 विश्व कप 2022 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे राहुल भी फाॅर्म में लौट आए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस बाए हाथ के बल्लेबाज ने जारी टी-20 विश्व कप 2022 में लगातार दो फिफ्टी जड़ फाॅर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। राहुल ने बांग्लादेश 50 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच से पहले टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।

और केएल राहुल की इस फाॅर्म पर बात करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोबस ओलिवियर ने बड़ा बयान दिया है। ओलिवियर का मानना है कि बल्लेबाज की फॉर्म सही समय पर वापस आई है। 

सही समय पर फॉर्म में लौटे केएल राहुल- ओलिवियर

बता दें कि क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में केएल राहुल को लेकर कोबस ओलिवियर ने बड़ा बयान दिया है। ओलिवियर ने कहा कि, वह एक क्लास प्लेयर है। सभी को उससे काफी उम्मीदें थी लेकिन अब वह सही समय पर फॉर्म में वापस आया है। 

इसके अलावा ओलिवियर ने कहा कि, उसने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाया, उसने सही समय पर अपनी लय हासिल की है। जो सेमीफाइनल की तरफ बढ़ने से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि राहुल इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो वह सूर्यकुमार के लिए शानदार प्लेटफाॅर्म सेट कर सकते हैं। 

कोबस ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि वह उन बल्लेबाजों में से एक है जिसपर इंग्लैंड के गेंदबाज काम करना चाहेंगे। इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है, उनके पास एक बेहतर गेंदबाजी क्रम हैं। लेकिन वह गुरुवार को अपने मुकाबले से पहले इस बात की रणनीति बनाएंगे कि उसे कैसे आउट किया जाए।

क्योंकि राहुल खेलता रहा तो सूर्यकुमार के लिए शानदार प्लेटफाॅर्म सेट कर सकता है। राहुल ने सही समय पर फॉर्म हासिल की है। बता दें कि अब भारत का सामना टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

Advertisement