रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान केप्लर वेल्स ने की टिप्पणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान केप्लर वेल्स ने की टिप्पणी

Rohit Sharma
(Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका का ये दौरा पिछले सभी दौरों से अभी तक काफी बेहतर रहा है क्योंकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट सीरीज में बराबरी की टक्कर दी भले ही उसे 2-1 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वनडे सीरीज में उसे इसका लाभ मिला और 6 वनडे मैच की सीरीज में अभी भारतीय टीम 3-1 से आगे चल रही है और उसे 1 मैच में जीत हासिल करनी है इस वनडे सीरीज पर अपना कब्ज़ा करने के लिए.

रोहित चिंता का विषय

भारतीय टीम के लिए अभी तक इस वनडे सीरीज में सब कुछ सही बीता है भले ही उसने चौथा वनडे मैच हारा हो लेकिन टीम के लिए सिर्फ इस समय जो चिंता का विषय है वो ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म जो इस समय अफ्रीका के दौरे पर बेहद खराब रहा है और चौथे वनडे मैच में भी वे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गयें जिसके बाद उनके उपर दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान केप्लर वेल्स ने टिप्पणी कर दी है.

इस कारण नही चल पा रहे रोहित

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान केप्लर वेल्स जिन्होंने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की और कुछ समय के बाद वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान बन गये उन्होंने रोहित शर्मा के इस दौरे पर खराब फॉर्म को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने बयान में रोहित शर्मा के फुटवर्क को लेकर कहा कि इस कारण उन्हें रन बनाने में अफ्रीका में दिक्कत हो रही है.

उनकी टेक्निक में भी है खामी

केप्लर वेल्स ने रोहित को लेकर जो बयान दिया उसमे उन्होंने कहा कि “रोहित दक्षिण अफ्रीका में हमेशा रन बनाने में दिक्कत में देखे गयें है जिसका प्रमुख कारण उनका फुटवर्क है क्योंकी वे अपना आगे का पैर हमेशा ऑफ साइड की तरफ तिरछा रखते है और यहाँ की पिच में गेंद बाउंस होने के साथ सीम भी होती है जिससे वे दिक्कत में आ जाते है और इसी कारण उनका यहाँ पर औसत 10 का है और वे इस टेक्निक के साथ हमेशा दिक्कत में पड़ेंगे. उन्हें भारत में और ऑस्ट्रेलिया में इस तकनीक के साथ कोई भी दिक्कत नहीं होगी लेकिन जहाँ पर गेंद बाउंस होने के साथ सीम होगी रोहिते हमेशा दिक्कत में होंगे.

close whatsapp