विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को ज्यादा समय तक शांत रखना बहुत मुश्किल है: ब्रेट ली

जिन्होंने कोहली की आलोचना की है उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के तीनों ही प्रारूपों के रिकॉर्ड और प्रदर्शन को ध्यान से नहीं देखा है: ब्रेट ली

Advertisement

brett lee about virat kohli (pic source-twitter)

23 अक्टूबर को खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया था और विराट कोहली ने भारत की ओर से 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

कोहली ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। बता दें, एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली का फॉर्म काफी निराशाजनक रहा था। तमाम लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे थे। कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि अब कोहली को टी-20 प्रारूप से संन्यास ले लेना चाहिए। लेकिन एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट का पहला शतक जड़ा। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

यही नहीं उस टूर्नामेंट में कोहली ने 2 अर्धशतक भी जड़े थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने यह बता दिया कि अब वो अपने शानदार फॉर्म में वापस आ चुके हैं और अब उनको रोकना नामुमकिन है। विराट कोहली की पारी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अपना पक्ष सबके सामने रखा।

विराट कोहली ने अपने आलोचकों को जबरदस्त जवाब दिया: ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने 24 अक्टूबर को लीजेंड्स लीग (LLC) क्रिकेट द्वारा आयोजित बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा कि, ‘मुझे यह देखकर काफी हैरानी हुई कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पर भी हमला किया गया, उनकी भी आलोचना की गई। जिन्होंने कोहली की आलोचना की है उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के तीनों ही प्रारूपों के रिकॉर्ड और प्रदर्शन को ध्यान से नहीं देखा है।’

ब्रेट ली ने आगे कहा कि, ‘एक समय ऐसा आता है जब ना तो आप शतक बना पा रहे होते और ना ही अर्धशतक जड़ पा रहे होते हैं। प्रोफेशनल खेलों में यह सब होता रहता है। मैं सिर्फ यह जानता हूं कि विराट कोहली क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी है और ज्यादा समय तक उनको शांत रखना बहुत मुश्किल है।’

Advertisement