2019 वर्ल्डकप खेलने के लिए टीम इंडिया के चार ऑलराउंडर दावेदार, नंबर 3 का दावा सबसे मज़बूत - क्रिकट्रैकर हिंदी

2019 वर्ल्डकप खेलने के लिए टीम इंडिया के चार ऑलराउंडर दावेदार, नंबर 3 का दावा सबसे मज़बूत

team India (photo by bcci/twitter)
team India (photo by bcci/twitter)

टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज जीत चुकी है। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 की बढ़त बना ली है।

साल 2019 का वर्ल्डकप टीम इंडिया को इंग्लैंड में खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी से माथापच्ची शुरु हो गई है।

क्रिकेट पंडितों का मानना है कि 2015 वर्ल्डकप के मुकाबले 2019 के वर्ल्डकप में टीम इंडिया के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस वर्ल्डकप टीम इंडिया के पास चार बेहतरीन ऑलराउंर भी हैं। जो टीम में वर्ल्डकप के लिए अपने प्रदर्शन से दावा ठोक रहे हैं।

1- रविंद्र जडेजा

अगर अनुभव के बारे में बात करें तो ऑलराउंडर की सूची में सबसे ऊपर रविंद्र जडेजा हैं।

रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

जडेजा ने 147 वनडे मैचों में 1990 रन बनाए हैं। जबकि 171 विकेट ले चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार जडेजा का दावा मजबूत माना जा रहा है।

2- केदार जाधव

केदार को टीम इंडिया में मैन विद गोल्डन आर्म कहा जाता है। एशिया कप में केदार जाधव ने टीम इंडिया को फाइनल जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

केदार जाधव वर्ल्डकप 2019 में अपने प्रदर्शन से दावा ठोक रहे हैं। जाधव ने 52 वनडे मैचों में 967 रन बनाए हैं। जबकि उनके नाम 24 विकेट हैं।

3- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या महिलाओं पर अभ्रद टिप्पणी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिए गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने उनका बैन खत्म कर उन्हें वापस टीम में बुलाया और तीसरे वनडे में शामिल किया।

बैन के बाद लौटे इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में 2 विकेट चटकाए।

पांड्या के रिकॉर्ड की बात करें तो 43 वनडे मैचों में 670 रन बना चुके हैं। पांड्या के नाम 42 विकेट हैं। हार्दिक इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया के ऑलराउंर खिलाड़ियों में प्रबल दावेदार हैं।

4- विजय शंकर

विजय शंकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। कीवी टीम के खिलाफ शंकर ने अपने पहले मैच में 4 ओवर फेंके थे. जिसमें उन्होंने 19 रन दिए थे. हालांकि उनको बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. दूसरे वनडे मैच में भी कोहली ने 2 ओवर डलवाए.

विजय शंकर भी टीम इंडिया के लिए आगामी वर्ल्डकप के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या के होते हुए उनको टीम में जगह मिल पाना मुश्किल नज़र आ रहा है।

close whatsapp