IPL 2021 के यूएई में होने वाले बाकी बचे मैचों में वानिंदु हसरंगा को रिप्लेसमेंट के तौर पर यह टीमें कर सकती शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 के यूएई में होने वाले बाकी बचे मैचों में वानिंदु हसरंगा को रिप्लेसमेंट के तौर पर यह टीमें कर सकती शामिल

हसरंगा ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में अपने प्रदर्शन से आईपीएल में खेलने की राह और भी आसान कर ली है।

Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Getty Images)
Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका और भारत के बीच खेली गई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में मेजबान टीम की तरफ से खेल रहे लेग स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी विविधता भरी गेंदबाजी से प्रभावित किया बल्कि बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया। इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर जहां पूरी श्रीलंकाई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, वहां हसरंगा ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था।

भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर बात की जाए तो हसंरगा के खेलने के तरीके की सभी ने तारीफ की है। हसरंगा ने 2 वनडे मैचों में जहां 3 विकेट हासिल किए थे तो वहीं टी-20 में उनके प्रदर्शन के बाद यह कहा जा सकता है कि वह जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में किया जाना है जिसमें कई खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अभी संशय की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है। ऐसे में हसरंगा पर 3 से 4 ऐसी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजरें हैं जिनके पास इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं क्योंकि उनके ना आने की सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही है।

मुरलीधरन की नजर में हसरंगा को जल्द मिलेगा आईपीएल में खेलने का मौका

श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने भी वानिंदु हसरंगा के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें आईपीएल में किसी टीम से खेलने का मौका मिल सकता है।

मुरलीधरन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर उनके ऊपर है, लेकिन समस्या यह है कि वह एक विदेशी खिलाड़ी हैं। यदि वह स्थानीय खिलाड़ी होते तो अब तक टीम का हिस्सा बन चुके होते। आपको देखना होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी को विदेशी स्पिनर की जरूरत है। वह उसे जरूर शामिल करेंगी लेकिन खेलने का मौका मिलता है या नहीं, यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है। कुछ फ्रेंचाइजी भारतीय स्पिनरों पर अधिक भरोसा करना पसंद करती हैं।

close whatsapp