सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरू होने से पहले मुंबई टीम के 4 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित - क्रिकट्रैकर हिंदी

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरू होने से पहले मुंबई टीम के 4 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

नए नियमों के अनुसार इन सभी 4 खिलाड़ियों का रिजल्ट निगेटिव आने के बाद ही वह टीम के साथ जुड़ पायेंगे।

Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है, जिसमें सबसे पहले सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जाएगी। इसमें कई बड़े सितारे भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। मुंबई की 20 सदस्यीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है जो जल्द ही टीम के साथ गुवाहटी के लिए रवाना होंगे जहां पर 4 नवंबर को पहला मैच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका उस समय लगा जब टीम के 4 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट संक्रमित पाया गया।

इसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी शम्स मुलानी, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी के अलावा मध्यम गति के तेज गेंदबाज साईराज पाटिल का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को मुंबई एयरपोर्ट से संक्रमित रिपोर्ट सामने आने के बाद वापस होटल भेज दिया गया।

वहीं टीम में शामिल दूसरे खिलाड़ियों का रिजल्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें फ्लाइट से जाने की इजाजत दे दी गई। वहीं जिन 4 खिलाड़ियों का रिजल्ट संक्रमित पाया गया था उनको टी-2 टर्मिनल के पहले चेकप्वाइंट पर बने स्क्रीनिंग के बाद आगे जाने की मंजूरी नहीं दी गई।

निगेटिव आने के बाद दुबारा टीम के साथ जुड़ पायेंगे

26 अक्टूबर को मुंबई टीम के सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई की टीम बायो-बबल में नहीं थी। हालांकि खिलाड़ियों के तापमान संबंधी चीजों को उस समय चेक किया गया था, जब वह टीम के साथ अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए जुड़े थे।

वहीं नियमों के अनुसार यह सभी खिलाड़ी अब टीम के साथ उसी समय जुड़े पायेंगे जब सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आएगा। सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगामी सीजन 22 नवंबर से शुरू होगा।

यहां पर देखिए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तामोरे, मोहित अवस्थी, सिद्देश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुष कोटियन, दीपक शेट्टी, रोयस्टन डाइस।

close whatsapp