अचानक आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं वेस्टइंडीज के 4 गेंदबाज

आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं वेस्टइंडीज के 4 गेंदबाज।

Advertisement

Sheldon Cottrell. (Photo by Ashley Allen – CPL T20/CPL T20 via Getty Images)

19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत होने जा रही है, जिसे लेकर सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जिसके मुताबिक वेस्टइंडीज के 4 गेंदबाज यूएई में होने वाले लीग के दूसरे चरण में शामिल होने जा रहे हैं, जहां इन 4 खिलाड़ियों को एक खास काम के लिए बुलावा मिला है।

Advertisement
Advertisement

कौन है वेस्टइंडीज के वो 4 गेंदबाज?

यूएई के अलग-अलग 3 मैदानों पर आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच को आयोजन होगा, साथ ही इस बार लीग में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसे में कोई भी टीम किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है, इसलिए वेस्टइंडीज के 4 गेंदबाज को नेट गेंदबाजों के तौर पर बुलाया जा रहा है। इस खबर का खुलासा हाल ही में आई एक रिपोर्ट के बाद हुआ, इससे पहले भी टीमें शुरूआत से ही अपने साथ नेट गेंदबाजी रखती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें कई बार टीम में भी शामिल कर लेती हैं।

*डोमिनिक ड्रेक्स, फिडेल एडवर्ड्स, रवि रामपॉल और शेल्डन कॉटरेल जाएंगे यूएई।
*4 गेंदबाज किस टीम के साथ जुड़ेंगे, इसे लेकर नहीं हुआ है किसी तरह का खुलासा।
*चारों गेंदबाज इस समय CPL 2021 का हैं हिस्सा।
* रवि रामपॉल ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए की है टीम में वापसी।

इस बार होंगे कुछ कड़े नियम

आईपीएल के बीच में ही रद्द होने के बाद BCCI की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन बार बोर्ड किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहता है। जिसके देखते हुए बोर्ड ने यूएई में कड़ा बायो बबल तैयार किया है, साथ ही इस बार बबल तोड़ने पर बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की बात भी कह दी है।

*बोर्ड ने लीग के दूसरे फेज के लिए कुल 14 बायो बबल तैयार किए हैं।
*सबसे पहले 8 टीमों के लिए बना है कड़ा बायोसिक्योर बबल।
*3 बायो बबल मैच अधिकारियों के लिए बनाए गए हैं।
*साथ ही बचे हुए 3 बायो बबल में ब्रॉडकास्टरों-कमेंटेटरों को रखा गया है।

Advertisement