हार्दिक ने खास अंदाज में किया अपने भाई क्रुणाल पांड्या को बर्थडे विश, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर क्रुणाल पंड्या की कुछ तस्वीरें शेयर कर इमोशनल कैप्शन लिखा।

Advertisement

Krunal Pandya And Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को बेहद खास तरीके से बर्थडे विश किया है। दरअसल उन्होंने क्रुणाल पंड्या के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

हार्दिक पंड्या ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर क्रुणाल पंड्या को किया बर्थडे विश 

बता दें हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर क्रुणाल पांड्या की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा कि, साथ में सपने देखने से लेकर सपने जीने तक। भाई, जीवन नाम के इस यात्रा में मेरे साथ आपको छोड़ कोई और नहीं रहा होगा। हम साथ में हंसे, रोए, जश्न मनाए, डांस किया और कई उतार-चढ़ाव के दौर देखे, यह जानते हुए कि जब तक हम एक-दूसरे के साथ हैं, कुछ भी नामुमकिन नहीं है, सब कुछ संभव है।

वहीं दूसरे पोस्ट में हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल पंड्या की कुछ और तस्वीर शेयर कर कैप्शन दिया है कि, लव यू भाई और मैं आशा करता हूं कि आपका दिन और आने वाला साल बहुत बेहतरीन रहे। मैं आपके बेटे के लिए सबसे अच्छा HP पापा बनने की कोशिश जरूर करूंगा, जैसे आप मेरे लिए सबसे अच्छे रहे हैं। हैप्पी बर्थडे माई लव क्रुणाल पांड्या।

बता दें हार्दिक पांड्या का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पहली तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल साथ में डांस करते दिख रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल अपने पिता हिमांशु पांड्या के साथ नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों अपनी मां के साथ हैं। इसके अलावा चौथी तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं और पांचवीं तस्वीर में दोनों टीम इंडिया के बस में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

बता दें क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पांड्या अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। वहीं हार्दिक और क्रुणाल कई सालों तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए। हालांकि आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की टीम का कप्तान बनाया गया। क्रुणाल अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं।

Advertisement