"वे टी-20 विशेषज्ञ के रूप में देखे ही नहीं जाते अगर..": विराट कोहली ने केएल राहुल और युजवेंद्र चहल को लेकर ये क्या कह दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

“वे टी-20 विशेषज्ञ के रूप में देखे ही नहीं जाते अगर..”: विराट कोहली ने केएल राहुल और युजवेंद्र चहल को लेकर ये क्या कह दिया

विराट कोहली ने केएल राहुल और युजवेंद्र चहल दोनों का ही नेतृत्व आरसीबी (RCB) में किया है।

KL Rahul and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
KL Rahul and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

 

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल और युजवेंद्र चहल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) परिवर्तन को IPL के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बताया है।

आईपीएल (IPL) 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली ने केएल राहुल और युजवेंद्र चहल दोनों का ही नेतृत्व आरसीबी (RCB) में किया है। उन्होंने याद किया है कि कैसे राहुल, जिन्हे कभी “टी20 विशेषज्ञ” के रूप में नहीं देखा गया, ने IPL में खुद को एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में बदल दिया।

आपको बता दें, केएल राहुल RCB के साथ साल 2013 में जुड़े थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ IPL सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ बिताये और एक बार फिर साल 2016 में RCB से जुड़े, वहीं युजवेंद्र चहल की यात्रा RCB के साथ लंबी रही, वह इस टीम के साथ 2014 से 2021 तक जुड़े रहे।

केएल राहुल में अविश्वसनीय प्रतिभा है: विराट कोहली

विराट कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट पर कहा: “केवल दो लोग हैं जो मेरे लिए दिमाग में आते हैं, वे केएल राहुल और यूजी (युजवेंद्र चहल) हैं। केएल राहुल 2013 में करुण नायर और मयंक अग्रवाल के साथ RCB में थे। राहुल कभी भी ऐसे खिलाड़ी नहीं थे, जिसे टी-20 विशेषज्ञ के रूप में देखा गया हो। वह 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे, और अविनाश वैद्य पहले हमारे मैनेजर थे। उन्होंने मुझसे संपर्क किया, क्योंकि वह केएल राहुल के संपर्क में थे। राहुल को SRH के साथ खेल का कोई समय नहीं मिल रहा था, लेकिन मैंने उसे भारत के लिए खेलते हुए देखा था।”

पूर्व कप्तान ने आगे कहा वह राहुल के साथ 2018 में पंजाब किंग्स (PBKS) से जुड़ने के बाद ज्यादा संपर्क में नहीं थे, उन्होंने बस सुना था कि वह प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में अच्छा कर रहे है। जब वह RCB का हिस्सा थे, तब वह बहुत छोटे थे, और कोहली पहले से ही भारत के लिए खेल रहे थे और वे नियमित रूप से RCB के लिए खेल रहे थे, इसलिए वे कभी-भी बहुत विस्तृत तरीके से उनसे नहीं जुड़ पाए।

हालांकि, साल 2014 में जब केएल राहुल ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया था, तब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और विराट कोहली हैरान थे कि सच में इस खिलाड़ी ने खुद में काफी बदलाव किए हैं। वह राहुल की बाडी लैंग्वेज, आत्मविश्वास और उनके व्यवहार से काफी प्रभावित थे।

युजवेंद्र चहल ने IPL मौको का उठाया शानदार फायदा

विराट कोहली ने आगे यह भी खुलासा किया हैं कि आखिर RCB ने साल 2016 में केएल राहुल को क्यों टीम में शामिल किया था। पूर्व कप्तान ने कहा जब राहुल SRH के लिए खेल रहे थे, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे, और जब उन्हें मौके मिले भी तब वह दबाव में लग रहे थे। वह खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे थे और कोहली ने सोचा कि अगर उन्हें RCB में मौका मिलता है तो वह काफी अच्छा कर सकते हैं।

वहीं युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा RCB में आने से पहले उन्हें IPL में ज्यादा मौका नहीं मिल रहे थे। चहल एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हमेशा गेंदबाजी करना चाहते हैं और चिन्नास्वामी में उन्होंने जो किया वो कमाल का था। स्पिनर का करियर वहीं से बदल गया।

कोहली ने अंत में कहा राहुल और चहल की कहानी ऐसी है जिसके बारे में वह सोच सकते हैं, क्योंकि वे उनके सामने हैं, उन्हें IPL में मौके मिले और उन्होंने कमाल कर दिखाया, और उन्हें लगता है कि उन दोनों के करियर में IPL बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ है।

close whatsapp