‘इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है’- पहले T20I में दीपक हुड्डा का फ्लॉप शो को देख भड़के फैंस

पहले टी-20 मैच में सिर्फ 10 गेंदों में 10 रन ही बना पाए दीपक हुड्डा।

Advertisement

Deepak Hooda (Photo Source: BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कल रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को छोड़ दिया जाए तो इस मैच में टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। उन्हीं में से एक दीपक हुड्डा भी थे।

Advertisement
Advertisement

दीपक हुड्डा भारत के लिए मैच को खत्म करने के अवसर को भुनाने में असफल रहे। पहले T20I में वो सिर्फ 10(10) रन बनाकर आउट हो गए। जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आए तब टीम इंडिया काफी मुश्किल परिस्थिति में थी, लेकिन उनके पास भारत को जीत दिलाने का अच्छा मौका था। लेकिन वो इस मौके का उपयोग अच्छे तरह से नहीं कर पाए। उन्हें कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

आपको बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था। चूंकि सभी को पता था कि बाद में मैदान पर ओस पड़ने वाली है तो ऐसे में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। लेकिन कीवी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।

भारत के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और शुभमन गिल टर्निंग ट्रैक पर बेबस दिखे, वहीं राहुल त्रिपाठी तो इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने कुछ हद तक मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई। जब तक वो दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे मानो ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को आपने नाम कर लेगा।

लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक का विकेट गिरते ही भारत की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में  50 रन जरूर बनाए लेकिन वो टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे।

दीपक हुड्डा के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस

Advertisement