क्या गायकवाड़ की वजह से CSK ने जीती IPL ट्रॉफी? रुतुराज की तारीफ में फिसली वसीम अकरम की जुबां - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या गायकवाड़ की वजह से CSK ने जीती IPL ट्रॉफी? रुतुराज की तारीफ में फिसली वसीम अकरम की जुबां

रुतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड पहुंचे हैं। 

Wasim Akram and Ruturaj Gaikwad. (Image Source: Twitter/BCCI-IPL)
Wasim Akram and Ruturaj Gaikwad. (Image Source: Twitter/BCCI-IPL)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की।

आपको बता दें, रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस सीजन में चार अर्धशातक लगाए और चेन्नई टीम के लिए पिछले कुछ सीजनों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईपीएल के अलावा, 26-वर्षीय बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन कर रहा है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में गायकवाड़ के लगातार शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर पाकिस्तान पूर्व दिग्गज गेंदबाज अकरम ने कहा है कि गायकवाड़ का भविष्य उज्ज्वल है, और वह अपने साथ-साथ देश और टीम का नाम भी रौशन करेंगे।

रुतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हैं वसीम अकरम

वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा कि रुतुराज गायकवाड़ ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। रुतुराज के साथ सबसे बाद प्लस पॉइंट यह है कि वह शारीरिक रूप से बहुत फिट हैं। अकरम ने आगे कहा गायकवाड़ अभी युवा है, और वह बहुत अच्छा फील्डर भी हैं। गायकवाड़ का सुनहरा भविष्य है, और साथ ही भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ जिन टीमों के लिए वह खेलते हैं, उनका भविष्य भी उज्ज्वल है।

आपको बता दें, रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 52 मैचों में 1797 रन बनाए हैं। दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक एक शतक के साथ 14 अर्धशतक लगाए हैं, और उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 135.52 रहा है।

गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर इंग्लैंड जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी शादी के कारण अपना नाम वापस ले लिया। अब रुतुराज की जगह यशस्वी जायसवाल टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे हैं।

close whatsapp