आईपीएल सीजन 11 में गंभीर,धवन और रैना में कौन पहले पूरा करेगा 500 चौके - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल सीजन 11 में गंभीर,धवन और रैना में कौन पहले पूरा करेगा 500 चौके

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 आरंभ होने के जितने नजदीक आ रहा है दिन पर दिन फैंस के बीच आईपीएल को लेकर कोई ना कोई बहस छिड़ ही रही है चाहे वो फेवरेट टीम की हो या फिर इस बार की संभावित विजेता फ्रेंचाइजी टीम की हो अभी सोशल मीडिया पर बहस का विषय यह बना हुआ है कि आईपीएल में शिखर धवन, गौतम गंभीर और सुरेश रैना इनमें से कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में सबसे पहले 500 चौके लगाएगा आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के अब तक के आईपीएल कैरियर पर.

1.शिखर धवन :

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गब्बर नाम से टीम में फेमस शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं जहां शिखर धवन की आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 127 मैचों की 126 पारियां खेली जिसमे धवन ने 3561 रन बनाए है वहीं इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 121.87 का रहा हैं इस दौरान बाउंड्री की अगर बात करें तो धवन ने 401 चौके और 71 छक्के लगाए हैं इसके साथ ही सबसे पहले 500 चौके लगाने वाले संभावित खिलाड़ियों के लिस्ट में धवन तीसरे नंबर पर है जहां उन्हें इसके लिए आईपीएल के इस सीजन में 99 और चौके लगाने होंगे.

2. सुरेश रैना : 

Suresh Raina
Suresh Raina plays a shot. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल के सबसे सफलतम ऑलराउंडर में से एक है सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं जहां सुरेश रैना आईपीएल में अब तक कुल 161 मैचों में 157 पारियां खेली है जिसमें 139.05 की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से उन्होंने 4540 रन लगाया है इस दौरान उन्होंने 402 चौके और 173 छक्के लगाए हैं 402 चौके के साथ सुरेश रैना आईपीएल में सबसे पहले 500 चौके पूरा करने वाला खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और इन्हें 98 चौकों की और जरूरत है जिससे यह टारगेट को सबसे पहले पूरा कर सके.

3. गौतम गंभीर :

Gautam Gambhir KKR
Gautam Gambhir of KKR. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने खेल को लेकर भी काफी गंभीर रहते हैं इंडियन प्रीमियर लीग में गंभीर फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके है इनकी आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो गंभीर ने अब तक 148 मैचों की 147 पारियों में 124.64 की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से 4133 रन लगाए हैं इस दौरान गौतम गंभीर 483 चौके और 58 छक्के लगाए हैं इसके साथ ही गौतम गंभीर आईपीएल के सबसे पहले 500 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बनने से महज 17 चौके दूर है और साथ ही साथ इस लिस्ट में नंबर एक पायदान पर मौजूद है.

सोशल मीडिया पर पंछी रे हर एक बहस का अपना एक नजरिया है पर देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों में सबसे आगे और सबसे पहले इनमे से कौन सा खिलाड़ी रहता है.

close whatsapp