केन विलियमसन की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उपलब्धता को लेकर गैरी स्टीड ने दिया बड़ा बयान

गैरी स्टीड का यह भी कहना है कि अगर विलियमसन टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के रूप में भाग नहीं ले पाते हैं तो वो उनको मेंटर के रूप में शामिल कर सकते हैं।

Advertisement

Garry Stead and Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड का मानना है कि केन विलियमसन को भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर करना जल्दबाजी होगी। स्टीड का यह भी कहना है कि अगर विलियमसन टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के रूप में भाग नहीं ले पाते हैं तो वो उनको मेंटर के रूप में शामिल कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में छक्का रोकने के चक्कर में केन विलियमसन के घुटने में चोट लग गई थी। वो इस सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए थे। हालांकि पहले ही मैच में उन्हें चोट लग गई जिसके बाद उनको अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। न्यूजीलैंड टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है जहां 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने इस बात का खुलासा किया कि विलियमसन की सर्जरी सफल रही है लेकिन अभी वो इसको लेकर कुछ भी नहीं कह सकते कि न्यूजीलैंड बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे या नहीं। Stuff.Co.NZ के मुताबिक गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘अभी कुछ भी कहना गलत होगा। विलियमसन के घुटने का ऑपरेशन सफल रहा है। वो अपने रिहैब के शुरुआती समय पर है। अभी उन्हें काफी चीजों से लड़ना है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘विलियमसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन हमें उनकी बेहद जरूरत है।’

2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर गैरी स्टीड ने दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड टीम किस योजना के तहत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलेगी इसको लेकर गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘अभी हमने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर ज्यादा कुछ नहीं सोचा है। हम अलग-अलग वेन्यू में खेल रहे हैं और इसी लिए हमारी अंतिम योजना क्या होने वाली है उसको लेकर अभी कुछ भी सोचा नहीं गया है। फिलहाल हम सभी खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं कि वो न्यूजीलैंड टीम से खेले और अच्छा प्रदर्शन करें।’

हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई। दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज 27 अप्रैल से शुरू हो रही है।

Advertisement