3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी
ईशान किशन को मिला गौतम गंभीर का साथ, पूर्व खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा बयान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2023 3:32 अपराह्न

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय प्लेइंग XI में केएल राहुल के ऊपर ईशान किशन को चुनना चाहिए क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा है। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को चुना गया है। गौतम गंभीर की मानें तो प्लेइंग XI में ईशान किशन को केएल राहुल से ऊपर महत्वता देनी चाहिए।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘आप मुझे बताएं- ज्यादा जरूरी क्या है नाम या फॉर्म? अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगातार चार अर्धशतक जड़े होते तभी आप यही कहते कि केएल राहुल को उनकी जगह टीम में शामिल करना चाहिए?’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘सवाल यही उठता है कि अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो नाम को प्लेइंग XI में शामिल नहीं करना चाहिए और फॉर्म को देखकर खिलाड़ी को चुनना चाहिए। आप ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेंगे जो अच्छा प्रदर्शन करें और आपके लिए वर्ल्ड कप जिताए। मुझे लगता है कि ईशान किशन ने वो सब किया है जो उनको इस लिस्ट में केएल राहुल से आगे रखता है।’
ईशान किशन को लेकर गौतम गंभीर ने रखा अपना पक्ष
ईशान किशन ने पिछले चार वनडे मुकाबलों में 82 रन, 77 रन, 55 रन और 52 रन बनाए हैं। केएल राहुल की बात की जाए तो पिछले काफी समय से वो क्रिकेट से दूर रहे हैं क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें चोट लग गई थी। हालांकि एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल भारतीय टीम में फिर से शामिल होने जा रहे हैं।
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘सिर्फ इसलिए कि वो ईशान किशन है और उन्होंने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले हैं आपका कहना है कि केएल राहुल को उनसे पहले खेलना चाहिए। अगर विराट कोहली या रोहित शर्मा, ईशान किशन की जगह में होते तो भी आप केएल राहुल को उनसे ऊपर रखते? जवाब है ‘नहीं’।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो