IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हुए Gautam Gambhir, KRR में हुए शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हुए Gautam Gambhir, KRR में हुए शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एक मेंटर के रूप में काम कर रहे थे गौतम

Gautam gambhir (Image Credit- Twitter X)
Gautam gambhir (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले कई टीमों के मैनजमेंट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। तो वहीं अब एक बड़ा बदलाव पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रूप में देखने को मिला है।

बता दें कि पिछले दो सीजन से लगातार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभाने वाले गंभीर ने फ्रेंचाइजी के साथ अपनी भूमिका को आधिकारिक तौर पर खत्म कर लिया है। तो वहीं गंभीर ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

गंभीर ने इस पोस्ट में लिखा- अब मैं जब अपनी बेहतरीन यात्रा को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खत्म कर रहा हूं तो मैं फ्रेंचाइजी में शामिल खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और हर एक उस आदमी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिसमें मेरी यात्रा को यागदार बनाया। टीम के साथ अपने समय के दौरान मैं संजीव गोयनका को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उनकी लीडरशिप में फ्रेंचाइजी इतनी सफल टीम बन पाई। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में टीम कमाल करेगी। ऑल द बेस्ट LSG ब्रिगेड

LSG से अगल होने के बाद KKR से जुड़े गंभीर

साथ ही आपको बता दें कि लखनऊ फ्रेंचाइजी से अलग होने के बाद गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के साथ मेंटर के रूप में जुड़ गए हैं। गौरतलब है कि गंभीर की ही कप्तानी में कोलकाता आईपीएल में दो बार (2012 और 2014) चैंपियन बनी है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह ना बना पाने वाली केकेआर, आगामी IPL सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है?

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 जीतने के बाद Pat Cummins का ऑस्ट्रेलिया में हुआ सामान्य स्वागत, देखें वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए