'ये भी कोई शॉट था'- विराट कोहली के शॉट सेलेक्शन को देख गुस्से से लाल हुए गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ये भी कोई शॉट था’- विराट कोहली के शॉट सेलेक्शन को देख गुस्से से लाल हुए गंभीर

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे विराट कोहली।

Virat Kohli & Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli & Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में शनिवार, 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 22 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सात गेंदों में केवल चार रन ही बना पाए और शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।

विराट कोहली के शॉट सेलेक्शन को लेकर बोले गौतम गंभीर

इस मैच में टीम इंडिया के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन इस दौरान फैंस ने सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी को ट्रोल किया वो थे विराट कोहली और उनका शॉट सेलेक्शन। विराट के उसी शॉर्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली के शॉट सेलेक्शन की आलोचना की। गंभीर ने कहा कि यह एक बेकार शॉट था और इसके पीछे उनकी कोई सोच नहीं थी।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान कहा कि, “वह शॉट कुछ भी नहीं था, न आगे, न पीछे। मुझे लगता है कि यह थोड़ा आकस्मिक था। जब आप शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज का सामना करते हैं तो है। आप नहीं जानते कि उनके खिलाफ आपको आगे जाना है या पीछे जाना है।”

कोहली थोड़े दुर्भाग्यशाली थे: वकार यूनिस

इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी कोहली के आउट होने को लेकर अपना बयान दिया। यूनिस ने कहा कि टॉप बल्लेबाजों का ऐसे आउट होना थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था। यूनिस ने कहा, “कोहली थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। अंदरूनी किनारा लेकर गेंद बल्ले पर नहीं आई और शायद थोड़ी नीची भी रही।”

मैच की बात करें तो भारतीय मध्यक्रम ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के खराब शुरुआत के बाद पारी को संभाला। ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारियां खेली। लेकिन बारिश की वजह से इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी