LLC 2022: भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों से मात देते हुए इंडिया कैपिटल्स ने ट्रॉफी की अपने नाम

इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 211 रन।

Advertisement

Legends League Cricket, Final

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का फाइनल इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच 5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने 104 रनों जीत दर्ज करते हुए खिताब भी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में भीलवाड़ा किंग्स की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 107 रन बनाकर सिमट गई।

Advertisement
Advertisement

टेलर और जॉनसन ने इंडिया कैपिटल्स को पहुंचाया बड़े स्कोर तक

इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर (82 रन) और मिचेल जॉनसन (62 रन) के बीच हुई शतकीय साझेदारी और एश्ले नर्स (नाबाद 42) की तेज-तर्रार पारी की बदौलत 200 रनों से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही। टॉस हारने क बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स एक समय 21 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी।

इस मैच में इंडिया कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। लेकिन टेलर, जॉनसन और नर्स ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को सात विकेट पर 211 रनों तक पहुंचा दिया। गेंदबाजी की बात करें तो भीलवाड़ा किंग्स के स्पिनरों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। किंग्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज राहुल शर्मा (4/30) और मोंटी पनेसर (2/13) रहे।

फ्लॉप रहे भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज

जब बारी आई लक्ष्य के पीछा करने की तो भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज शुरुआत से दबाव में दिखे। सलामी बल्लेबाज मोर्ने वैन विक (5) और और विलियम पोर्टरफील्ड (12) 28 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। पिछले कुछ मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शेन वाटसन (27) जेसल कारिया (22) और यूसुफ पठान (6) इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। कप्तान इरफान पठान भी 2 रन बनाकर चलते बने और उनके आउट होने के साथ ही किंग्स के जीतने की भी उम्मीदें खत्म हो गई।

अंत में भीलवाड़ा किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बात करें गेंदबाजी की तो इंडिया कैपिटल्स की तरफ से पवन सुयाल, पंकज सिंह और प्रवीण तांबे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं मिचेल जॉनसन, रजत भाटिया और लियम प्लंकेट को 1-1 विकेट मिला।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement