KKR बनाम RCB के बीच मैच में एबी डी विलियर्स को लेकर की गई भविष्यवाणी पर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का शिकार हुए गौतम गंभीर

डी विलियर्स इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

Advertisement

Gautam Gambhir and AB de Villiers. (Photo Source: Getty Images and IPL/BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और अब एक विशेषज्ञ के तौर दिखने वाले गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के शुरू होने से पहले यह भविष्यवाणी की थी कि RCB टीम का हिस्सा विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनेंगे।

Advertisement
Advertisement

लेकिन डी विलियर्य इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल सके और उन्हें पहली ही गेंद पर आंद्रे रसल ने शून्य पर LBW आउट करते हुए पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद गंभीर जहां एक तरफ पूरी तरह से अपने अनुमान को लेकर गलत साबित हुए तो वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा।

फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

कोलाकाता और बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में गौतम गंभीर की एबी डी विलियर्स को लेकर भविष्यवाणी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। जिसके चलते जैसे ही रसेल ने उन्हें पवेलियन भेजा तो गंभीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। इस मैच में सभी को RCB की टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, क्योंकि उनके पास एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम सिर्फ 92 रनों पर ही पवेलियन लौट गई थी।

इस मैच में कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली वहीं आसान लक्ष्य का पीछा टीम ने सिर्फ 10 ओवरों में करते हुए शानदार जीत दर्ज करने के साथ रनरेट में भी सुधार किया। यह कोलकाता की इस सीजन की तीसरी जीत थी और इस कारण टीम अंकतालिका में भी टीम 5वें पायदान पर पहुंच गई गई हैं। हालांकि कोलकाता की टीम को अपनी जीत की लय बरकरार रखनी होगी यदि उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है।

यहां पर देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह ट्रोल हुए गौतम गंभीर:

Advertisement