क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Gautam Gambhir का बड़ा बयान, Virat Kohli के 183 रनों को बताया Rohit Sharma के दोहरे शतक से बेहतर
गंभीर के इस बयान ने कई क्रिकेट फैंस को असंमजस में डाल दिया है।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 10:23 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कोहली द्वारा एशिया कप 2012 में बनाए गए 183 रनों की पारी को रोहित शर्मा के दोहरे शतक से भी बेहतर करार दिया है।
बता दें कि गंभीर ने यह बयान उस समय दिया जब भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर फोर का मैच बारिश की वजह से रुका हुआ था। गंभीर ने कहा है कि इस पारी के बाद भारत की ओर से कई दोहरे शतक बने, लेकिन विराट कोहली की ये पारी काफी खास थी, क्योंकि यह एक बेहतर गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ दबाव में खेली गई थी।
देखें गंभीर के इस बयान की वीडियो
#GautamGambhir told something good about #ViratKohli pic.twitter.com/K7VYgXRs5n
— Ashu Kumar (@AshuKum79354828) September 10, 2023
भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप सुपर फोर मैच का हाल:
दूसरी ओर आपको जारी एशिया कप सुपर फोर के इस तीसरे मैच का हाल बताएं तो, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से खेल रुकने से पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 24.1 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे।
क्रीज पर इस समय विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं ओपनर रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दूसरी ओर अभी तक पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी व शादाब खान को एक-एक विकेट मिला है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि रिजर्व डे वाले दिन भारत और पाकिस्तान किस तरह का प्रदर्शन करने वाली हैं? खेल अब 11 सितंबर को यहीं से दोबारा शुरू होगा, जहां पर आज खत्म हुआ है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खाली सीटों पर फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार रिएक्शन
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो