न विराट, न विलियमसन, न रूट, बाबर आजम बनाएंगे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन- गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

न विराट, न विलियमसन, न रूट, बाबर आजम बनाएंगे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इसबार वर्ल्ड कप में धमाल मचाकर करिश्मा कर सकता है।

Gautam Gambhir and Babar Azam. (Image Source: Twitter)
Gautam Gambhir and Babar Azam. (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम का बल्ला खूब चलेगा. पूर्व भारतीय बल्लेबाज के मुताबिक वर्ल्ड कप में बाबर आजम अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

वहीं वर्ल्ड कप का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस की नजरें भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं। बहरहाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा दावा किया है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गंभीर ने उस खिलाड़ी का चुनाव किया है जो विश्व कप में अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

बाबर आजम वर्ल्ड कप में मचाएंगे बल्ले से धमाल- गौतम गंभीर

दरअसल, गंभीर को कोहली, रोहित, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया था जिनके पऱफॉर्मेंस पर आपकी नजर रहेगी। इसपर गंभीर ने अपना जवाब दिया और सीधे तौर पर बाबर आजम का नाम लिया।

गंभीर ने कहा कि, “बाबर के पास हर तरह की क्वालिटी जो इस वर्ल्ड कप में अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचा सकते हैं। गंभीर ने कहा कि मैंने कई बल्लेबाज के देखा है जिनके पास काफी समय होता है लेकिन बाबर के पास अलग तरह की क्वालिटी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “यकीनन विराट कोहली, रोहित, स्मिथ, वॉर्नर और विलियमसन अपने आप में कमाल के खिलाड़ी हैं लेकिन बाबर के पास एक अलग तरह की क्वालिटी है जो इनसब पर भारी पड़ता है। इस बार विश्व कप में मेरी नजर बाबर के परफॉर्मेंस पर होगी।”

यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर को करो बाहर, मोहम्मद शमी को दो प्लेइंग XI में मौका

close whatsapp