भारतीय टीम की हार के बाद गौतम गंभीर ने ट्विट कर कहा हमें इस तरह से नहीं करनी चाहिए आलोचना
अद्यतन - जनवरी 18, 2018 12:38 पूर्वाह्न

एक बार फिर से बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और अपनी कप्तानी में लगातार 9 सीरीज जिताने वाले विराट कोहली का ये विजयी अभियान 2018 के शुरू होते ही रुक गया और इसे रोकने का काम दक्षिण अफ्रीका की टीम ने किया जिसने तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को भी जीतकर इस सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है.
हर तरफ होने लगी आलोचना
भारतीय टीम जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को हारी उसके बाद उसकी हर तरफ आलोचना होने लगी जिसमे कप्तान कोहली से लेकर कोच रवि शास्त्री और टीम में शामिल खिलाड़ियों को इस आलोचना का शिकार होना पड़ा क्योंकी दुनिया की इस समय टेस्ट में नंबर एक टीम जैसे ही विदेशी दौरे पर गयीं उसे हार का सामना करना पड़ रहा है. इस आलोचना में जो सबसे अधिक मुद्दे उठ रहे है उसमे उपकप्तान आजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर रखना लोकेश राहुल को केपटाउन टेस्ट से बाहर रखना और भुवनेश्वर कुमार को सेंचुरियन टेस्ट से बाहर कर देना.
गंभीर ने ट्विट करा कहा फैन्स से
भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना होते देख टीम के पूर्व खिलाड़ी और ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्विट करते हुए फैन्स से कहा कि “हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि ये टीम पिछले एक साल से टेस्ट में नंबर एक स्थान पर काबिज है और हम सबको इस समय अपनी टीम को समर्थन करना चाहिए ना कि एक आलोचक की भूमिका निभानी चाहिए.”
विरोधी टीम की बढ़ाई करना चाहिए
गौतम गंभीर ने अपने इस लम्बे ट्विट में आगे लिखा कि “ये वो टीम है जो पिछले काफी समय से अच्छा खेल रही थी और सिर्फ 2 मैच हारने के बाद हम इस तरह से उनकी इस तरह आलोचना नहीं कर सकते है. इन सारी बातों पर ध्यान ना देते हुए हमें विरोधी टीम की बधाई करना चाहिए कि उन्होंने हमारे खिलाफ इतना अच्छा खेला.”
यहाँ पर देखिये गंभीर का ट्विट
Its time to show support for Indian team and not being over-the-top critical. This was the team that had such a fabulous run, two games don’t make them bad. Rather than being severe on our boys, let’s just give credit to d opposition @BCCI. Simple: Well played @OfficialCSA
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 17, 2018