क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अब कर सकते हैं नई पारी की शुरुआत - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अब कर सकते हैं नई पारी की शुरुआत

Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)
Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट के जबर्दस्त सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट जगत से अलविदा कहने के बाद उनकी नई पारी शुरू होने की संभावनाएं हैं। भारतीय जनता पार्टी गौतम गंभीर को अपने टिकट पर दिल्ली में लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है। लोकसभा चुनाव का ऐलान रविवार को ही हुआ है। ये चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 18 मई तक कराये जायेंगे। गंभीर समाजसेवा में बहुत दिनों से सक्रिय हैं।

क्रिकेट जगत में मचा चुके हैं अपने खेल से तहलका

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के जबर्दस्त ओपनर रह चुके हैं। वीरेन्द्र सहवाग के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी पूरी दुनिया भर में मशहूर रह चुकी है। गंभीर ने भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट मैच और 147 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 2004-2016 तक क्रिकेट मैच खेले हैं। गंभीर 2007 में हुए टी20 विश्व कप को जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं और उन्होंने फाइनल मैच में शतक बनाकर तहलका मचाया था। इसके अलावा वह 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन बनाये थे।

भारतीय सेना के बहुत बड़े समर्थक हैं गंभीर

गौतम गंभीर समय समय पर राजनीतिक और राष्ट्रहित के मुददे उठाते रहते हैं। वह भारतीय सेना के बहुत बड़े सपोर्टर भी हैं। कश्मीर मुद्दे पर उनकी पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से तीखी बहस भी हुई थी। हाल ही में पुलवामा के आतंकी हमले के बाद उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि इस बार आतंकवाद पर बात होनी चाहिये । यह बात टेबल पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान पर होनी चाहिये।

समाज सेवा में लेते हैं बढ़-चढ़ कर भाग

गंभीर ने हाल ही पुलावामा के आतंकी हमले में शहीेद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों के लिए शिक्षा के लिए मदद करने का ऐलान किया था। वह पश्चिमी दिल्ली के पटेल नगर में कम्युनिटी किचेन चलाकर समाजसेवाद भी करते हैं। उन्हें हाल ही में भारत और आॅस्ट्रेलिया के मैचों के बीच कमेंट्री करते देखा गया है।

भाजपा का थिंक टैंक जल्द ही करेगा फैसला

टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा का थिंक टैंक गौतम गंभीर को भाजपा में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व क्रिकेटर के साथ बातचीत करने के बारे में जल्द फैसला लिए जाने की फिराक में हैं। गंभीर राजधानी दिल्ली की समस्याओं को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के निशाने पर रहते हैं।

रजत शर्मा को जिता चुके हैं क्रिकेट का चुनाव

गौतम गंभीर ने जर्नलिस्ट रजत शर्मा को दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट के चुनाव के लिए अपना समर्थन दिया था। रजत शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को इस पद पर हराकर यह चुनाव जीत लिया था। नवजोत सिंह सिद्धू, कीर्ति आजाद, चेतन चौहान और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद गंभीर भी राजनीति के मैदान में उतरने वाले अगले खिलाड़ी होंगे।

close whatsapp