‘जब पूरी दुनिया का ध्यान अटेंशन पर है तो आप मुस्कुराए’ श्रीसंत के साथ मौखिक लड़ाई के बाद Gautam Gambhir

इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच में गंभीर की श्रीसंत से बहस हुई थी

Advertisement

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि कल 6 दिसंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच में गंभीर की पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत से मौखिक लड़ाई बीच मैदान पर देखने को मिली थी।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इसको लेकर इंटरनेट पर एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें गंभीर और श्रीसंत को तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है। तो वहीं दोनों के बीच बीचबचाव करने के लिए अंपायर्स को आना पड़ता है।

दूसरी ओर, गंभीर के साथ इस बहस के बाद लालाभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत से ही श्रीसंत लाइव आए और उन्होंने इस मामले में बारे में बात की। श्रीसंत ने कहा गंभीर ने उन्हें कुछ ऐसा कहा जिससे उन्हें पर्सनली काफी तकलीफ पहुंची है।

तो वहीं अब इस मसले पर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक बड़ा रिएक्शन दिया है। गंभीर ने कहा है कि जब पूरी दुनिया का ध्यान अटेंशन पर हो तो आपको बस मुस्कुराना चाहिए। गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- जब पूरी दुनिया का ध्यान अटेंशन पर है तो आप मुस्कुराए (Smile when the world is all about attention)

देखें गौतम गंभीर की यह सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो इस एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रनों से हराकर क्वालिफायर्स 2 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। तो वहीं इसके जबाव में गुजरात जायंट्स की टीम 211 रन ही बना पाई और मैच को 12 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ने बीसीसीआई के साथ हाल में हुई मीटिंग में पूछा है कि क्या वे उन्हें T20 World Cup 2024 में चाहते हैं- रिपोर्ट्स

Advertisement