Punjab की बल्लेबाजी देख गौतम गंभीर का रोना ही बाकी रह गया था, डरे हुए बैठे थे डग आउट में

262 रनों के टारगेट को पंजाब टीम ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया था कल।

Advertisement

Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)

जब से गौतम गंभीर KKR टीम के साथ जुड़े हैं, तब से ये टीम काफी अलग ही क्रिकेट खेल रही है। लेकिन पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान गंभीर के सभी प्लान फेल हो गए थे, साथ ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देख गौतम का रिएक्शन देखने लायक था और अब उससे जुड़ी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर।

Advertisement
Advertisement

गौतम गंभीर ने ओपनिंग में किया बड़ा बदलाव

वहीं IPL 2024 में KKR के मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जहां अब टीम के लिए Sunil Narine ओपनिंग करते हैं। वहीं Sunil Narine ने टीम के लिए ओपनिंग कर कई शानदार पारियां खेली हैं, साथ ही राजस्थान के खिलाफ तो इस खिलाड़ी ने शतक ही ठोक दिया था लेकिन उसके बाद भी टीम जीत नहीं पाई थी।

पंजाब टीम की बल्लेबाजी देख डर से कांप रहे थे गौतम गंभीर

*262 रनों के टारगेट को पंजाब टीम ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया था कल।
*वहीं मैच के दौरान डग आउट में बैठे KKR टीम के मेंटोर गौतम गंभीर नजर आए निराश।
*पंजाब टीम की बल्लेबाजी देख गंभीर बैठ गए थे एक दम चुपचाप, नहीं की किसी से बात।
*साथ ही उनके सारे प्लान नजर आए फ्लॉप, पंजाब टीम ने 8 गेंद रहते जीत लिया था मैच।

मैच के बीच चुपचाप बैठे नजर आए गौतम गंभीर

Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)

ये तस्वीर कई सालों तक याद रखी जाएगी

पर्पल कैप और ऑरेंज किसके पास है?

वहीं इस साल IPL में बल्लेबाजों की चांदी ही चांदी हो रही है, तो गेंदबाजों की कुटाई देखने को मिल रही है। दूसरी ओर पंजाब बनाम KKR के बीच हुए मैच के बाद पर्पल कैप हर्षल पटेल के खाते में चल गई है, जिन्होंने कुल 14 विकेट नाम किए हैं अभी तक। तो ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर है, विराट ने अभी तक लीग में सबसे ज्यादा 430 रन बनाए हैं। अब देखना अहम होगा की सीजन खत्म होने तक कौन सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा रन अपने नाम करके जाता है।

Advertisement