“लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड ही है”- विराट कोहली को लेकर गौती भाई या ये बयान सुनकर अब फैंस उन्हें कर रहे हैं सलाम
IPL 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई थी मैदान पर बहसबाजी।
अद्यतन - दिसम्बर 23, 2023 5:08 अपराह्न
विराट कोहली और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जो तकरार होती है वो किसी से छुपी नहीं है। गंभीर, जो अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने हाल ही में कोहली के 50वें वनडे शतक पर अपनी टिप्पणी के बाद सभी का दिल जीत लिया। यह शतक उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हासिल किया था।
कोहली ने मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में अपना रिकॉर्ड तोड़ 50 वां शतक हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे और अंतिम वनडे से पहले गंभीर से उस गेंदबाज का नाम पूछा गया जिसके ओवर में कोहली ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की थी।
विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान
इसका जवाब देते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि, “लॉकी फर्ग्यूसन। ये आप बार-बार दिखाना, मुझे सब कुछ याद रहता है। मेरी लड़ाई सिर्फ मैदान पर है (कृपया इस क्लिप को बार-बार दिखाएं, मुझे सब कुछ याद है। मेरी लड़ाई केवल मैदान पर है)
Kohli 🤝 Gambhir
That smile at the end tho 😄pic.twitter.com/jSXz2xFUE6— Ishan Joshi (@ishanjoshii) December 23, 2023
आपको बता दें कि, गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2023 में क्लैश देखने को मिला था। दोनों प्लेयर्स लखनऊ और आरसीबी के बीच मुकाबले के बाद भिड़ गए थे। जिसके चलते विराट और गंभीर को जुर्माना भी भरना पड़ा था। इस लड़ाई का केंद्र अफगानी ऑलराउंडर नवीन-उल-हक रहे। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट और नवीन एक साथ हाथ मिलाते नजर आए थे।
विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वे वनडे में अब 50 शतक पूरे कर चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। आपको बता दें कि कोहली वर्ल्ड कप 2023 में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
यह भी पढ़ें: रांची के इस धुआंधार खिलाड़ी ने आज ही के दिन 2004 में किया था अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू