गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने का शाहिद अफरीदी का रिकार्ड तोड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने का शाहिद अफरीदी का रिकार्ड तोड़ा

Chris Gayle. (Photo Source: Getty Images)
Chris Gayle. (Photo Source: Getty Images)

वेस्ट इंडीज के सिक्सर किंग कहलाने वाले क्रिस गेल ने इंग्लैंड के साथ बारबाडोस में खेले गये पहले वनडे मैच में छक्कों की बरसात लगा दी। उन्होंने इस मैच में 12 छक्के लगाए। गेल ने अपना 24 वां शतक लगाया। इस मैच के 15वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर जब अपने कैरियर का 477 वां छक्का लगाया । उसी समय उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का सबसे अधिक सिक्सर लगाने का रिकार्ड तोड़ दिया।

भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों का नाम टॉप टेन में है

अब सूची में पहले स्थान पर क्रिस गेल का नाम आ गया है और दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी का नाम आ गया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैँड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम है। जिन्होंने अब तक 398 सिक्स लगाये हैं। चौथे नंबर पर श्रीलंका के ओपनर सनथ जयसूर्या का नाम है। उनके नाम अब 352 सिक्स हैं। भारत के रोहित शर्मा पांचवें और महेन्द्र सिंह धोनी छठवं स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 348 और धोनी ने 348 सिक्स लगाये हैं।

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के विशेष आग्रह पर खेल रहे हैं गेल

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्होंने अपने कैरियर में 328 छक्के लगाये हैं। क्रिस गेल काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम की पतली हालत को देखते हुए उनसे आग्रह किया था कि वह विश्व कप के मुकाबले के लिए टीम को सहयोग दें। क्रिस गेल ने बोर्ड की बात मानते हुए टीम में वापसी की है। उनकी वापसी से टीम को विशेष ताकत मिल गयी है।

पहले ही कर चुके हैं संन्यास लेने का ऐलान

उनके इस प्रदर्शन से वेस्ट इंडीज के धुरंधर खिलाड़ी रहे क्लाइव लायड अवश्य खुश हुए होंगे। जिन्होंने क्रिस गेल के बारे में दावा किया था कि यदि गेल की फार्म सही रही तो वेस्ट इंडीज की टीम विश्व कप में बड़ी-बड़ी टीमों को चौँका सकती है। इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैच की सीरीज की शुरुआत से पहले ही गेल ने विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

नेचुरल गेम खेलकर बहुत आनंद आया

उन्होंने कहा कि मुझे यह कुछ भी नहीं मालूम था कि इंग्लैंड की ओर से बालिंग कौन शुरू करेगा लेकिन गेल को लेकर सभी गेंदबाज सतर्क थे। उन्होंने कहा कि अब मेरी उम्र 39 वर्ष का हो गया हूं।अब मेरे में कोई नया बदलाव नहीं आ सकता। जैसा मैं पहले था वैसा अबभी हूं और मैंने अपना नेचुरल गेम खेला । इसमें मुझे बहुत आनंद आया।

close whatsapp