पत्रकार विवाद में सहवाग ने साहा से पत्रकार के नाम का पर्दाफाश करने को कहा तो साहा ने दिया यह जवाब

साहा ने 19 फरवरी को पत्रकार के धमकी भरे संदेशो का खुलासा किया था।

Advertisement

Virender Sehwag and Wriddhiman Saha

रिद्धिमान साहा के पत्रकार विवाद के खुलासे के बाद से क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले कुछ दिनों से अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं। उन्होंने 19 फरवरी को पत्रकार द्वारा किये गए धमकी भरे संदेश का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किया। पत्रकार ने साहा को साक्षात्कार को लेकर धमकी दी थी उसने कहा था कि वह उनका साक्षात्कार कभी नहीं लेगा और यह अपमान वह नहीं सहेगा।

Advertisement
Advertisement

साहा द्वारा ट्वीटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पत्रकार की क्लास लगा दी थी। उन्होंने साहा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा था कि वह ना सम्मान के लायक है और ना ही वह कोई पत्रकार है, यह सिर्फ चमचागिरी है। उसके बाद से भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह और आरपी सिंह ने भी साहा का समर्थन किया।

पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन (ICA) भी पत्रकार के खिलाफ शक्ति से पेश आया और साहा से उस पत्रकार का नाम उजागर करने को कहा। वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए साहा से पत्रकार का नाम बताने का आग्रह किया।

“गहरी सांस ले और नाम बोल डाल”- वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर साहा से पत्रकार के नाम का खुलासा करने के लिए कहा कि “प्रिय रिद्धि, दूसरों को नुकसान पहुंचाना आपका स्वभाव नहीं है और आप एक अद्भुत व्यक्ति हैं। लेकिन भविष्य में किसी और को ऐसा नुकसान न हो, इसके लिए आपके लिए उसका नाम लेना जरूरी है। गहरी सांस ले, और नाम बोल डाल।”

रिद्धिमान साहा ने सभी प्रसंशकों और पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। लेकिन साहा ने पत्रकार के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वीकार किया कि पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेशों ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है लेकिन साहा ने बताया कि पत्रकार के बाद के करियर के लिए उसके नाम का खुलासा करना उचित नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि “मैं आहत हूं और आहत था। मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि कोई भी इस तरह की बदमाशी से गुजरे। मैंने फैसला किया कि मैं बाहर जाकर लोगों की नजरों में चैट का पर्दाफाश करूंगा, लेकिन उसका नाम नहीं। मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचा दूं।”

साहा ने ट्वीटर पर आगे कहा कि “मैं मानवता के आधार पर उनके परिवार को देखते हुए उनके नाम का खुलासा फिलहाल नहीं कर रहा हूं। लेकिन अगर ऐसा फिर होता है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने समर्थन दिखाया और मदद करने की इच्छा जताई।”

Advertisement