आईपीएल 2023: ‘मुझसे कहां चूक हुई?’- आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने से टूटकर बिखर गए हैं संदीप शर्मा

संदीप शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में PBKS और SRH का प्रतिनिधित्व किया है।

Advertisement

Sandeep Sharma (Image Source: BCCI-IPL)

आईपीएल 2023 नीलामी हाल ही में 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित की गई, जहां सैम करन, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक के रूप में नीलामी के इतिहास के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी देखने को मिले। इस आईपीएल 2023 नीलामी में कुछ खिलाड़ियों को जीवन बदल देने वाली डील नसीब हुई, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के दिल भी टूटे और भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उन्ही में से एक थे।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, संदीप शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले और सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले गेंदबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2023 नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियों में से किस एक ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच, अनुभवी भारतीय गेंदबाज ने अपना दुख जाहिर करते हुए स्वीकार किया कि आगामी आईपीएल 2023 के लिए कोई खरीदार नहीं मिल पाने से वह “हैरान और निराश” हैं।

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाने से दुखी हैं संदीप शर्मा

संदीप शर्मा ने Cricket.com के हवाले से कहा, ‘मैं इस बात से बहुत हैरान और निराश हूं कि मुझे नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा। मैंने आईपीएल में जिस भी टीम के लिए खेला, सभी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे सच में लगा था कि कोई तो टीम मेरे लिए बोली लगाएगी। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे यह भी नहीं पता कि मुझसे कहां गलती हुई है।

मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैंने रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में सात विकेट लिए थे। मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास किया है, और मेरे हाथ में बस इतना ही है, सिलेक्शन मेरे नियंत्रण में नहीं हैं। मौका मिले तो अच्छा, वरना मुझे अपना अच्छा काम करते रहना है।’

आपको बता दें, संदीप शर्मा ने 10 आईपीएल सीजन खेले, जहां उन्होंने 7.77 की इकॉनमी रेट से 114 विकेट लिए हैं। भारतीय गेंदबाज फिलहाल आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। इसके बावजूद, वह इस साल नीलामी में बिना बिके रह गए, जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रूपये था। संदीप ने अब तक आईपीएल में PBKS और SRH के लिए खेला है।

Advertisement