आकाश चोपड़ा के क्रिकेटिंग करियर को लेकर यूज़र ने पूछा सवाल? पूर्व बल्लेबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आकाश चोपड़ा के क्रिकेटिंग करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 23 के औसत और 34.6 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं।

Advertisement

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा इस समय के बेहतरीन कमेंटेटरों में गिने जाते हैं। उनकी कमेंट्री के लाखों लोग दीवाने हैं। भले ही उनका क्रिकेटिंग करियर इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन कमेंट्री की दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। हाल ही में ट्विटर में एक यूजर ने चोपड़ा की बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया जिससे पूर्व बल्लेबाज काफी नाराज हो गए और उन्होंने अपने तरीके से यूजर को जवाब दिया।

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा के क्रिकेटिंग करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 23 के औसत और 34.6 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 60 का रहा है। IPL में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8.83 के औसत और 74.65 के स्ट्राइक रेट से मात्र 53 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन का रहा है।

आकाश चोपड़ा का यूजर को मुंहतोड़ जवाब

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो साझा की जिसमें वो एक मैच का विश्लेषण कर रहे थे। इसी के साथ एक यूज़र ने चोपड़ा के क्रिकेटिंग आंकड़ों का स्क्रीनशॉट लिया और उन्हें असफल क्रिकेटर कहा।

यह स्क्रीनशॉट चोपड़ा को पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्होंने अपने तरीके से इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया। यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लिखा कि, ‘आप अपने करियर के बारे में भी थोड़ा बताइए? ये क्या है? आप क्रिकेट के बारे में बात कैसे कर सकते हैं जब आप खुद एक असफल क्रिकेटर हैं।’

इस पर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया कि, ‘मैंने आपका नाम गूगल किया और आपके बारे में क्रिकेट से संबंधित कुछ भी नहीं मिला। अगर आपके समझ से बात की जाए तो आप मेरे बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हैं? जब आप अपनी जिंदगी में _ व्यक्ति हैं? सच बताऊं तो मेरे दोस्त अपनी जिंदगी का मजा उठाइए, लव यू।’

पिछले काफी समय से तमाम लोग आकाश चोपड़ा के बारे में काफी कुछ बोल रहे हैं लेकिन उन्होंने आज तक कभी भी किसी की बात का बुरा नहीं माना। भले ही क्रिकेटिंग करियर उनका इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन कमेंट्री की दुनिया में वो आज एक अलग ही मुकाम पर है।

Advertisement