माइकल वॉन ने पंत को लेकर ट्वीट में लिख दी ऐसी बात कि सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर सुनाई खरी-खोटी

माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो काम जॉनी बेयरस्टो करते हैं, कुछ वैसा ही पंत कर रहे हैं।

Advertisement

Rishabh Pant. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। जिसका सबसे बड़ा श्रेय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेदा को जाता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 98 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को गंभीर स्थिति से निकालने के साथ एक पहले दिन ही 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत ने अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर हमला बोला। जिसमें पंत ने सिर्फ 89 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए पूरी तरह से इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर भेज दिया। हालांकि दिन का खेल का खत्म होने से ठीक पहले पंत 146 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे।

वहीं उनकी इस पारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी तरह से लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी एक ट्वीट किया लेकिन इसको लेकर उन्हें ट्विटर पर आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, पंत की बल्लेबाजी काफी शानदार थी उन्होंने वह किया जो जॉनी बेयरस्टो करते हैं।

माइकल वॉन ने जैसे ही यह ट्वीट किया उसके बाद भारतीय फैंस ने ट्विटर पर उनकी पूरी तरह से क्लास लगा दी जिसमें फैंस ने उन्हें याद दिलाई कि पंत लगातार टेस्ट क्रिकेट में इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं, जबकि बेयरस्टो ने पिछले कुछ समय से ऐसा खेलना शुरू किया है। एक यूजर ने वॉन को जवाब देते हुए लिखा कि, पंत साल 2018 से ऐसी ही बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि जॉनी ने पिछली टेस्ट सीरीज से ऐसा खेलना शुरू किया है।

यहां पर देखिए वॉन के उस ट्वीट को:

जडेजा भी अपने शतक के करीब

पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए थे। जिसमें रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी बिना खाता खोले बल्लेबाजी कर रहे थे। अब दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की नजरें इस स्कोर को 400 के करीब पहुंचाने पर होगी ताकि पहली पारी में ही मेजबान टीम पर काफी दबाव बनाया जा सके।

यहां पर देखिए फैंस ने किस तरह से वॉन को सुनाई खरी-खोटी:

Advertisement